होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना आपदा के समय प्रशासन को इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल द्वारा स्वास्थ्य सेवा में बड़ा सहयोग किया गया है. मिल प्रबंधन के संचालक द्वारा विधायक सीतासरन शर्मा के आग्रह पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी को 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं.
हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, कांग्रेस ने 'कालाबाजारी' के लगाए आरोप
- अब ऑक्सीजन की कमी होगी पूरी
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की काफी किल्लत देखने को मिल रही थी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद ही इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल ने अस्पताल में समस्या को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर मिल प्रबंधक ओपी गांधी ने बताया कि प्रत्येक मशीन की लागत करीब 45 हजार रुपए है, इस प्रकार 6 मशीनों की कुल लागत 2 लाख 70 हजार रुपए है. कोरोना काल में इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल की इस पहल की जिले में लोग खूब सराहना कर रहे हैं.