नर्मदापुरम। प्रदेश के मुखिया 2 दिन के चिंतन मंथन के लिए मंत्रिमंडल के साथ में पचमढ़ी में जमे हैं. पचमढ़ी स्थित चंपक झील के पास जंगल मे बने वीआईपी टेंट में कैबिनेट के साथ चौपाल लगाकार लगातार मंत्रियों का प्रेजेंटेशन देख रहे हैं. साथ ही यहां से दो दिन के मंथन में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अहम फैसले होने हैं. आज सुबह योग के बाद जब सारे मंत्री जुटे तो इस हिल स्टेशन का अगल ही नजारा था. यहां की खूबसूरत वादियों में प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए नई रणनीति पर काम शुरु हुआ है.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश भी कदमताल करे, इसके लिए पचमढ़ी में रोजगार और विकास के एजेंडे पर चिंतन-मनन होगा।@JansamparkMP pic.twitter.com/d7c5zS9kxF
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश भी कदमताल करे, इसके लिए पचमढ़ी में रोजगार और विकास के एजेंडे पर चिंतन-मनन होगा।@JansamparkMP pic.twitter.com/d7c5zS9kxF
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 25, 2022आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश भी कदमताल करे, इसके लिए पचमढ़ी में रोजगार और विकास के एजेंडे पर चिंतन-मनन होगा।@JansamparkMP pic.twitter.com/d7c5zS9kxF
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 25, 2022