होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना कहर बना हुआ हैं. शनिवार को एक 7 साल के बच्चे की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है. इटारसी में कोरोना संक्रमित सबसे कम उम्र का ये बच्चा बताया जा रहा हैं.
आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें जीन मोहल्ला का एक सात वर्षीय बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 16 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं. पॉजिटिव आये बच्चे को कोविड केयर सेंटर इटारसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 3 दिन पहले बच्चे के दादा को भी पॉजिटिव मिलने पर जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया था.
इन इलाकों में मिले मरीज
आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 8 कंटोनमेंट एरिया में हाजी मंजिल से कुल 16, जीन मोहल्ला से आज का पॉजिटिव मिलाकर 12, नाला मोहल्ला 2, जाटव मोहल्ला 1, गांधीनगर 1, देशबंधुपुरा 2, सुदामा नगर पीपल मोहल्ला 1 और ग्राम मलोथर से 1 पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं.