होशंगाबाद। जिले में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए है. इसी कड़ी में रसूलिया रोड पर राजस्व और माईनिंग विभाग ने 8 डंपर को जब्त किया है. अधिकारियों की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया.
बता दें कि प्रशासन के आदेश पर भोपाल तिराहा पर होमगार्ड के जवान और तहसीलदार शैलेंद्र भदौरिया ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ही एक डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक 8 डंपर जब्त कर लिए हैं.