ETV Bharat / state

केनरा बैंक मैनेजर रेड जोन से कर रहीं थीं आवागमन, एसडीएम ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र, मामला दर्ज - following lockdown rules

होशंगाबाद जिले के केनरा बैंक के मैनेजर और उनके मित्र को क्वारंटाइन किया गया था, जिन्हें रसूख के चलते रवाना कर दिया गया. साथ ही ये दोनों लगातार रेड जोन भोपाल से आना जाना कर रहे थे. जिसके खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई करने लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा है.

SDM has written a letter of action against Canara Bank Manager in Hoshangabad
कैनरा बैंक मैनेजर रेड जोन से कर रही थी आवागमन
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:10 PM IST

होशंगाबाद। जिले में आम जनता लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही है, लेकिन रसूखदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. इन रसूखदारों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. केनरा बैंक के मैनेजर और उनके मित्र को क्वारंटाइन किया गया था, जिन्हें रसूख के चलते रवाना कर दिया गया. साथ ही ये दोनों लगातार रेड जोन भोपाल से आना जाना कर रहे थे.

केनरा बैंक मैनेजर ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

एक ओर आमजन और प्रशासनिक अमला लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है, तो वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड जोन भोपाल से आवागमन कर रहे हैं. ऐसा ही मामला है, केनरा बैंक की महिला मैनेजर निधि नीखरा का, जो लॉकडाउन के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड जोन भोपाल से लगातार अपडाउन करती रहीं. इसके साथ ही वे लगातार रेड जोन भोपाल से आने की सूचना भी प्रशासन और अस्पताल से छिपाती रहीं.

बीएमओ डॉक्टर ने लगाई फटकार

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के बावजूद बैंक मैनेजर के हौसले बुलंद हैं. इस संबंध में शुक्रवार को जब नगर पालिका का अमला बैंक गया और बैंक मैनेजर से उनके आने जाने के बारें में जानकारी ली, तो नगर पालिका की चेतावनी के बाद तत्काल बैंक मैनेजर अपनी कार से अस्पताल पहुंचीं. जहां बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम ने नियमों की अवहेलना करने पर बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाई.

एसडीएम ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र

अस्पताल के बाद बैंक मैनेजर थाना सिवनी मालवा में अपने बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं. जहां थाना प्रभारी के समक्ष अपने शुभचिंतकों के साथ अपनी बात रखी. हालांकि पुलिस एसडीएम के आदेशित पत्र के बाद बैंक मैनेजर पर मामला दर्ज करने की बात कर रही है, तो वहीं बैंक मैनेजर वापस भोपाल जाने की बात करती रही हैं.

भोपाल के जेपी अस्पताल में कराई थी स्क्रीनिंग

केनरा बैंक की मैनेजर निधि नीखरा भोपाल से ई-पास लेकर सिवनी मालवा आई थीं. बैंक मैनेजर ने ई- पास दिखाया, जो 13 मई 2020 को जारी हुआ था. जिसकी अवधि 18 मई से 24 मई तक है. इस पास से बैंक मैनेजर भोपाल से आना जाना कर रही थीं. इस बीच 21 मई को बैंक मैनेजर ने भोपाल के जेपी अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाई थी. जिससे प्रतीत होता है कि, बैंक मैनेजर भोपाल से सिवनी मालवा आकर वापस भोपाल गई और वहां से एक बार फिर सिवनी मालवा आई हैं.

वहीं केनरा बैंक मैनेजर निधि नीखरा द्वारा रेड जोन से अपडाउन कर जानकारी छिपाकर बैंक में काम करने को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है, तो वहीं इस पूरे मामले में थाना सिवनी मालवा नरमी बरत रहा है. हालांकि एसडीएम के पत्र के बाद सिवनी मालवा थाना हरकत में आया, लेकिन एसडीएम का पत्र लेकर आए कर्मचारी को रिसीविंग के लिए इंतजार करना पड़ा.

होशंगाबाद। जिले में आम जनता लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही है, लेकिन रसूखदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. इन रसूखदारों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. केनरा बैंक के मैनेजर और उनके मित्र को क्वारंटाइन किया गया था, जिन्हें रसूख के चलते रवाना कर दिया गया. साथ ही ये दोनों लगातार रेड जोन भोपाल से आना जाना कर रहे थे.

केनरा बैंक मैनेजर ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

एक ओर आमजन और प्रशासनिक अमला लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है, तो वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड जोन भोपाल से आवागमन कर रहे हैं. ऐसा ही मामला है, केनरा बैंक की महिला मैनेजर निधि नीखरा का, जो लॉकडाउन के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड जोन भोपाल से लगातार अपडाउन करती रहीं. इसके साथ ही वे लगातार रेड जोन भोपाल से आने की सूचना भी प्रशासन और अस्पताल से छिपाती रहीं.

बीएमओ डॉक्टर ने लगाई फटकार

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के बावजूद बैंक मैनेजर के हौसले बुलंद हैं. इस संबंध में शुक्रवार को जब नगर पालिका का अमला बैंक गया और बैंक मैनेजर से उनके आने जाने के बारें में जानकारी ली, तो नगर पालिका की चेतावनी के बाद तत्काल बैंक मैनेजर अपनी कार से अस्पताल पहुंचीं. जहां बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम ने नियमों की अवहेलना करने पर बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाई.

एसडीएम ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र

अस्पताल के बाद बैंक मैनेजर थाना सिवनी मालवा में अपने बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं. जहां थाना प्रभारी के समक्ष अपने शुभचिंतकों के साथ अपनी बात रखी. हालांकि पुलिस एसडीएम के आदेशित पत्र के बाद बैंक मैनेजर पर मामला दर्ज करने की बात कर रही है, तो वहीं बैंक मैनेजर वापस भोपाल जाने की बात करती रही हैं.

भोपाल के जेपी अस्पताल में कराई थी स्क्रीनिंग

केनरा बैंक की मैनेजर निधि नीखरा भोपाल से ई-पास लेकर सिवनी मालवा आई थीं. बैंक मैनेजर ने ई- पास दिखाया, जो 13 मई 2020 को जारी हुआ था. जिसकी अवधि 18 मई से 24 मई तक है. इस पास से बैंक मैनेजर भोपाल से आना जाना कर रही थीं. इस बीच 21 मई को बैंक मैनेजर ने भोपाल के जेपी अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाई थी. जिससे प्रतीत होता है कि, बैंक मैनेजर भोपाल से सिवनी मालवा आकर वापस भोपाल गई और वहां से एक बार फिर सिवनी मालवा आई हैं.

वहीं केनरा बैंक मैनेजर निधि नीखरा द्वारा रेड जोन से अपडाउन कर जानकारी छिपाकर बैंक में काम करने को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है, तो वहीं इस पूरे मामले में थाना सिवनी मालवा नरमी बरत रहा है. हालांकि एसडीएम के पत्र के बाद सिवनी मालवा थाना हरकत में आया, लेकिन एसडीएम का पत्र लेकर आए कर्मचारी को रिसीविंग के लिए इंतजार करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.