होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन पर तैनात के आरपीएफ ने गत दिवस दो नाबालिग बालिकाओं को पकड़ा था. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि, वे खंडवा से भागकर पुणे-दानापुर ट्रेन से इटारसी पहुंची है. आरपीएफ इटारसी ने उनके परिजनों को दोनों बालिकाओं की सुपुर्दगी दे दी है.
आरपीएफ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि, कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली उक्त बालिकाएं कक्षा- 10 की छात्राएं हैं. 29 जुलाई को दोनों घर से बिना किसी को बताए निकल कर खंडवा स्टेशन पहुंची. वहां से गाड़ी संख्या 02149 पुणे-दानापुर के जनरल कोच में बैठकर इटारसी आ गई. यहां प्लेटफार्म 4-5 पर घबरायी हालत में घूम रही थी. उन्हें इस हालत में देख स्टेशन पर उपस्थित आरपीएफ ने महिला पुलिस को बुलाकर उनसे पूछताछ की, बच्चियों ने पहचान के लिए अपने चाचा का मोबाईल नबंर बताया, आरपीएफ ने चाचा से बात की और कोतवाली खंडवा को सूचना दी. इस बीच कोतवाली खंडवा में बालिकाओं के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आरपीएफ ने इटारसी में कोतवाली पुलिस खंडवा और उनके परिजनों को बुलाकर दोनों बालिकाओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ट्रेन से उतरकर भाग रही नाबालिग को पकड़ा
30 जुलाई को ही आरपीएफ ने ट्रेन से उतरकर भाग रही एक नाबालिग बालिका को पकड़ा था. जिसे मौके पर ही प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में मौजूद उसकी मां, शिवनगर निवासी भोपाल को सुपुर्द किया गया था. पुलिस के अनुसार उक्त नाबालिग संदिग्ध हालात में दौड़कर इटारसी स्टेशन के बाहर की तरफ जा रही थी, जिसे ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने रोका.
इसी बीच स्टेशन से रवाना हो चुकी गाड़ी संख्या-09045 की चेन पुलिंग कर एक महिला दौड़ते हुए आई. उसने उक्त बालिका को बेटी बताया, मां ने बताया कि वह गाड़ी के चलने के बाद चलती गाड़ी से कूदकर भाग कर जा रही थी. उक्त लड़की अपने परिवारजनों के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी, बाद में बालिक को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर समझाइश देकर उसकी माता को सुपुर्द किया गया.