ETV Bharat / state

किराना दुकान की गिरी छत, बाल-बाल बचा दुकानदार

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:14 PM IST

रविशंकर मार्केट में बारिश में दुकानों में बड़ा हादसा टल गया. जिसमें एक दुकान का छज्जा भरभरा कर गिरा. जिसमें दुकान मालिक बाल-बाल बच गया. हालांकि इस हादसे में दुकानदार को मामूली चोटें आई हैं. नगर पालिका द्वारा बनाए रविशंकर मार्केट को बने हुए 43 साल से ज्यादा हो गए हैं. दुकान जर्जर हालात में पहुंच गई है.

Roof of grocery store fell in Hoshangabad
किराना दुकान की गिरी छत

होशंगाबाद। नगर पालिका द्वारा बनाए गए रविशंकर मार्केट में बारिश में दुकानों में बड़ा हादसा टल गया. जिसमें एक दुकान का छज्जा भरभरा कर गिरा. जिसमें दुकान मालिक बाल-बाल बच गया. हालांकि इस हादसे में दुकानदार को मामूली चोटें आई हैं. नगर पालिका द्वारा बनाए रविशंकर मार्केट को बने हुए 43 साल से ज्यादा हो गए हैं. दुकान जर्जर हालात में पहुंच गई है.

Municipality Shop
नगर पालिका की दुकान

रविशंकर मार्केट मे शुक्रवार दोपहर पवन किराना दुकान के अंदर छत का आधा हिस्सा गिरा गया. दुकानदार का कहना है कि नगर पालिका किराया वसूलने तो हर महीने आता है लेकिन तो रविशंकर मार्केट में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. दुकानदार ने बताया कि बारिश के मौसम में छतों से पानी रिसता है. लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

होशंगाबाद। नगर पालिका द्वारा बनाए गए रविशंकर मार्केट में बारिश में दुकानों में बड़ा हादसा टल गया. जिसमें एक दुकान का छज्जा भरभरा कर गिरा. जिसमें दुकान मालिक बाल-बाल बच गया. हालांकि इस हादसे में दुकानदार को मामूली चोटें आई हैं. नगर पालिका द्वारा बनाए रविशंकर मार्केट को बने हुए 43 साल से ज्यादा हो गए हैं. दुकान जर्जर हालात में पहुंच गई है.

Municipality Shop
नगर पालिका की दुकान

रविशंकर मार्केट मे शुक्रवार दोपहर पवन किराना दुकान के अंदर छत का आधा हिस्सा गिरा गया. दुकानदार का कहना है कि नगर पालिका किराया वसूलने तो हर महीने आता है लेकिन तो रविशंकर मार्केट में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. दुकानदार ने बताया कि बारिश के मौसम में छतों से पानी रिसता है. लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.