होशंगाबाद। इटारसी में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. एक ओर जहां ठंड से लोगों के हाल बेहाल हैं, वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हल्की बारिश से जहां गेहूं और चने की फसल को लाभ हो सकता है, वहीं कोहरे और तेज ठंड से पाले का खतरा भी मंडरा रहा है.
31 दिसंबर से शुरू हुई बारिश के बाद 2 दिसंबर को बादल छंटने से पारा और भी गिर गया है, जिससे ठंड में दोगुना इजाफा हो गया है. पहले से ही शीतलहर की वजह से लोग अलाव, गर्म कपड़े और चाय की चुस्की से ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे, वहीं अब शहर में बारिश से और भी ठंड बढ़ने के आसार दिख रहे हैं.