होशंगाबाद। तहसीलदार निधि चौकसे ने अपने ही रीडर राहुल काजले के खिलाफ सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. आरोपी रीडर को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. कोतवाली थाने में दर्ज एफ.आई.आर में तहसीलदार निधि चौकसे ने दर्ज करवाया. शिकायत में कहा गया है कि रीडर राहुल काजले ने सितंबर 2020 से नवंबर 2020 के बीच 7 केस में उनके डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर जाली डॉक्यूमेंट्स तैयार कर रहा था. इन डॉक्यूमेंट्स का रीडर ने दुरुपयोग भी किया है.
धोखाधड़ी से सावधान! 24 घंटे में फ्रॉड के पांच मामले आए सामने
राहुल काजले के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है. तहसीलदार निधि चौक से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.