होशंगाबाद। गुरूवार रात आगरा निवासी युवक कर्नाटक एक्सप्रेस से आगरा जा रहा था. रास्ते में उसकी मौत हो गई थी. जीआरपी ने शव को उतारकर खुले चबूतरे पर रख दिया था. रातभर ध्यान नहीं देने से चूहों ने युवक की दोनों आंखें कुतर डाली. वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को आगरा ले गए. जहां परिजनों ने जीआरपी पर लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई.
जीआरपी ने युवक की मौत पर परिजनों को देर रात सूचना दी थी. तब परिजनों को शव की सही सलामत फोटो भेजी गई थी. लेकिन सुबह परिजनों ने शव को देखा, तो चूहे मृतक की आंखे कुतर चुके थे. जीआरपी ने बताया कि गुरुवार रात बेंगुलरु से नई दिल्ली जा रही कर्नाटका एक्सप्रेस के एस 9 कोच में एक युवक बेहोश अवस्था में मिला था. ट्रेन रात 9:30 बजे प्लेटफार्म 1 पर आई थी. डॉक्टर्स ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को उतारकर जीआरपी परिसर के सामने ही बने कच्चे चबूतरे पर रख दिया गया था. जो शुक्रवार दोपहर तक 2 बजे तक रखा रहा. इस दौरान जीआरपी चौकी ने शव की सुरक्षा के लिए चौकीदार भी लगाए थे. लेकिन किसी ने शव पर ध्यान नहीं दिया गया.
इटारसी जीआरपी के पास शवों को रखने के लिए अलग से व्यवस्था नहीं है, और कई बार ट्रेन में लोगों की यात्रा के दौरान मौत हो जाती है. जिसके चलते जीआरपी शवों को खुले में ही रख देती है.