होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलिया कला में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी लगते ही सिवनी मालवा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है.
- बकरी चराने गई महिला के साथ दुष्कर्म, हत्या
महिला गांव में बकरी चराने जाती थी. मंगलवार जब शाम को महिला का बेटा खेत पर पहुंचा. तो उसे बकरियां दिखाई दी. लेकिन महिला कहीं भी दिखाई नहीं दी. जिसके बाद बेटा बकरियों को घर लेकर घर आ गया. वहीं जब देर रात महिला घर नहीं पहुंची तो बेटे ने अपने परिजनों और गांव वालों को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को खेत में जाकर ढूंढा. तब महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव खेत में ही पड़ा मिला. घबराए ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिवनी मालवा थाने को दी.
- आरोपी की तलाश जारी
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी संजय चौकसे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन अंधेरा होने के चलते पूरी रात महिला के शव को खेत में ही रखा गया. वहीं पुलिसकर्मी भी पूरी रात शव की रखवाली करते रहे. सुबह होते ही एफएसएल की टीम सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. जहां घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डॉग स्कवॉयड को बुलवाया गया. डॉग स्कवॉयड लगभग 5-6 किलोमीटर तक खेत के रास्ते बेन्द्रिपुरा पहुंचा. जहां मंदिर के पास जाकर डॉग रुक गया. शव से थोड़ी दूर पर ही महिला की चप्पल, टूटी हुई चूड़ियां साथ ही मंगलसूत्र भी पड़ा मिला.
होशंगाबादः दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचलकर की महिला की हत्या, खेत में मिला शव
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका मंगलवार दोपहर 11 बजे बकरियों को चराने के लिए पास के ही खेत पर गई थी. जब वो वापस नहीं आई तो परिजनों सहित ग्रामीणों के तलाश करने पर खून से सनी हालत में महिला का शव खेत के किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने पंचनामा बनाकर हत्या का मामला दर्ज किया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई और आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.