होशंगाबाद। राव उदय प्रताप की ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने इटारसी के जयस्तंभ चौक पर जमकर आतिशबाजी की. कार्यक्रर्ताओं ने लड्डू बांटकर भी खुशी का इजहार किया.
राव उदय प्रताप को 8 लाख 77 हजार 927 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीवान शैलेन्द्र सिंह को 3 लाख 24 हजार 245 मत मिले. होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह ने 5 लाख 53 हजार 682 वोटों से जीत हासिल की है.
राव उदय प्रताप सिंह की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने पहले बीजेपी कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की. जिसके बाद इटारसी के जयस्तंभ चौक पर लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की. उन्होंने ढोल धमाकों के साथ मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.