ETV Bharat / state

रेलवे ने प्राणवायु के लिए बनाया 225 किमी का ग्रीन कॉरिडोर - ऑक्सीजन एक्सप्रेस इटारसी

रेलवे ने कोरोना के इस संकट काल में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए 225 किलोमीटर लंबा ग्रीन कोरीडोर बनाया. इस दौरान ट्रेन केवल इटारसी में दो मिनट के लिए रुकी. केरला के लिए निकली 6 टैंकर वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 80 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही है.

Oxygen Express
ऑक्सीजन एक्सप्रेस
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:43 PM IST

Updated : May 15, 2021, 10:23 PM IST

होशंगाबाद। भारतीय रेलवे कोरोना मरीजों को बचाने जीवन रक्षक के रूप में 'रोल ऑन, रोल ऑफ' सेवा के तहत ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रक के माध्यम से जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचा रही है. इस क्रम में खुर्दा रोड ओडिशा से 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 6 टैंकरों में लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार को रात में इटारसी होकर बनाए गए ग्रीन कॉरीडोर से निकली.

कटनी में पहली बार पहुंची 'प्राणवायु', 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची

  • 225 किमी लंबा ग्रीन कारीडोर

रेलवे के सीपीआरओ जबलपुर जोन राहुल जयपुरियार ने बताया कि 13 मई को टाटा संयंत्र खुर्दा रोड से निकली यह ट्रेन बिलासपुर, कटनी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर होकर 16 मई की सुबह एर्नाकुलम पहुंच जाएगी. पश्चिम मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को पहले पास करके बीना से इटारसी के जुझारपुर तक करीबन 225 किमी लंबा ग्रीन कारीडोर बनाया. इस मार्ग पर पडने वाले सभी स्टेशनों पर ग्रीन सिग्नल थे. केवल इटारसी में ट्रेन दो मिनट रूकी. इस दौरान स्टॉफ चेंज हुआ और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए चल पड़ी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन करीबन 2 हजार किमी का सफर तय कर लगभग 60 घंटे में रविवार सुबह तक एर्नाकुलम पहुंचने की उम्मीद है. इस ट्रेन की गति 80 किमी प्रति घंटे थी. वैसे सामान्य ट्रेनों को इतनी दूरी तय करने में 70 घंटे लग जाते हैं.

होशंगाबाद। भारतीय रेलवे कोरोना मरीजों को बचाने जीवन रक्षक के रूप में 'रोल ऑन, रोल ऑफ' सेवा के तहत ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रक के माध्यम से जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचा रही है. इस क्रम में खुर्दा रोड ओडिशा से 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 6 टैंकरों में लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार को रात में इटारसी होकर बनाए गए ग्रीन कॉरीडोर से निकली.

कटनी में पहली बार पहुंची 'प्राणवायु', 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची

  • 225 किमी लंबा ग्रीन कारीडोर

रेलवे के सीपीआरओ जबलपुर जोन राहुल जयपुरियार ने बताया कि 13 मई को टाटा संयंत्र खुर्दा रोड से निकली यह ट्रेन बिलासपुर, कटनी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर होकर 16 मई की सुबह एर्नाकुलम पहुंच जाएगी. पश्चिम मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को पहले पास करके बीना से इटारसी के जुझारपुर तक करीबन 225 किमी लंबा ग्रीन कारीडोर बनाया. इस मार्ग पर पडने वाले सभी स्टेशनों पर ग्रीन सिग्नल थे. केवल इटारसी में ट्रेन दो मिनट रूकी. इस दौरान स्टॉफ चेंज हुआ और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए चल पड़ी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन करीबन 2 हजार किमी का सफर तय कर लगभग 60 घंटे में रविवार सुबह तक एर्नाकुलम पहुंचने की उम्मीद है. इस ट्रेन की गति 80 किमी प्रति घंटे थी. वैसे सामान्य ट्रेनों को इतनी दूरी तय करने में 70 घंटे लग जाते हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.