होशंगाबाद। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वचनपत्र में कुछ वचन दिया था और अब कुछ और काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 5 साल तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर अब केवल 100 दिन तक का भत्ता देने की बात कह रही है.
राकेश सिंह ने कहा कि ये राहुल गांधी की कर्ज माफ करने की मंशा ही नहीं है. 10 दिन की कह कर 2 महीने में भी कर्ज माफ नहीं कर पाए हैं. वो चाहते तो बैंक के माध्यम से सीधे माफ कर सकते थे. वहीं शुक्रवार को भोपाल में हुई रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा कि किसान आभार यात्रा में किसान क्या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी नहीं जुटा पाये. कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर ही कांग्रेस लोगों को शराब बांट कर रैली में ला रही थी.
कांग्रेस की कर्जमाफी योजना को छलावा कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक कर्जमाफी को तो पूरा कर नहीं पाई है और अब बेरोजगारी भत्ता की बात कर रही है. बता दें की राकेश सिंह इटारसी में पीएम मोदी की आम सभा की रूपरेखा बनाने आये हुए थे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर ये बातें कही.