होशंगाबाद। मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा होशंगाबाद में राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में गुरूवार दो प्री-क्वार्टर फाइनल और दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये. प्री-क्वार्टर फाइनल में धार की टीम ने गुना को और टीकमगढ़ ने इंदौर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्वालियर की टीम ने सिवनी छपारा और उमरिया ने जबलपुर को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. वहीं गांधी मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.
![Hockey series getting exciting.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-03hoki-pjg-mpc10061_18022021212159_1802f_1613663519_311.jpg)
हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे अशोक ध्यानचंद, खिलाड़ियों को बताई बारीकियां
ऐसे चले मैच
गुरूवार को पहला मैच प्री-क्वार्टर फाइनल था. जिसमें दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. गुना टीम ने पहला गोल किया, टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली. वहीं पेनाल्टी स्ट्रोक की बदौलत धार ने 1-1 की बराबरी की. दूसरे इंटरवल के बाद धार ने दो गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया. जिसके बाद गोल के सिलसिले को जारी रखते हुए 5-1 से मैच जीता.
दूसरे क्वार्टर फाइनल में इंदौर और टीकमगढ़ में रोमांचक मुकाबला हुआ. पहला गोल इंदौर ने किया. वहीं दूसरा क्वार्टर खत्म होने के पहले टीकमगढ़ ने भी गोल कर दिया. हॉफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एकदूसरे के गोल पोस्ट पर हमले तेज कर दिए. लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. आखिरी क्वार्टर में टीकमगढ़ ने दूसरा गोल किया और 2-1 से जीतकर मैच अपने नाम किया.
ऐसी ही तीसरे मैच में ग्वालियर और चौथे मैच में उमरिया ने बाजी अपने नाम की. शुक्रवार को बैतूल और टीकमगढ़ के बीच पहला क्वार्टर फाइनल और इटारसी-धार के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा.