होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते सभी जगह लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. जहां कोई वाहन न होने के चलते बेटी और दामाद अपने पिता बाबूलाल को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले जा रहे थे, वहीं रास्ते में पुलिस ने इंसानियत दिखाते हुए वृद्ध को पुलिस की कार में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया.
शहर के बालागंज क्षेत्र में रहने वाले बाबूलाल उम्र 65 वर्ष के गिरने के कारण कंधे और पैर में चोट लग गई थी. जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज न मिलने के कारण उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए बोल दिया गया, लॉकडाउन होने के कारण सभी वाहन बंद है साथ ही आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह प्राइवेट एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं कर पाए और ठेले की सहायता से बाबूलाल को अस्पताल ले जाने लगे.
तभी यातयात थाने मे पदस्थ एसआई सूरज जमरा अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे जहां उन्होंने मरीज को देख के गाड़ी रोकी और पुलिस अधिकारियों की मदद से पीड़ित को अस्पताल छोड़ा और इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की.