हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से 2 दिन पहले फिल्म के तीसरे फ्रेंचाइजी के बारे में अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के तीसरे पार्ट के बारे में अनुमान लगाया जा रहा था, अब इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है. 'पुष्पा 3' के ऑफिशियल टाइटल से लेकर एक्टर तक के बारे में खुलासा हुआ है.
आज, 3 दिसंबर को फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने कुछ पोस्ट साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने 'पुष्पा 3' के बारे में अपडेट दिया है. मनोबाला ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में 'पुष्पा 3' की पुष्टि की है. उनके पोस्ट किए गए तस्वीर में साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी और बाकी क्रू को फिल्म के तीसरी फ्रेंचाइजी के टाइटल वाली स्क्रीन के सामने खड़े देख सकते हैं.
#Pushpa3 CONFIRMED✅ pic.twitter.com/aBdMnp1g24
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 3, 2024
'पुष्पा' की तीसरी फ्रेंचाइजी का नाम
वायरल तस्वीर के मुताबिक, 'पुष्पा' की तीसरी फ्रेंचाइजी का नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' आधिकारिक तौर पर होने जा रही है. वहीं, 'पुष्पा 3' के बारे में खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि द रैम्पेज क्या लेकर आ सकता है.
Vijay Deverakonda in #Pushpa3. pic.twitter.com/Ou2l2p4drb
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 3, 2024
Happy Birthday @aryasukku sir - I wish you the best of health & happiness!
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) January 11, 2022
Cannot wait to start the film with you :) love and hugs 🤗🤍
2021 - The Rise
2022 - The Rule
2023 - The Rampage pic.twitter.com/lxNt45NS0o
'पुष्पा 3' में विजय देवरकोंडा की एंट्री!
इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि 2022 में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने निर्देशक सुकुमार के बर्थडे पर 'पुष्पा 3' का नाम टीज करते हुए पोस्ट किया था. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर के तीसरे फ्रेंचाइजी में विजय देवराकोंडा भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
द रैम्पेज टाइटल से यह अंदाजा लगा जा रहा है कि इसमें जबरदस्त ड्रामा, दमदार एक्शन के साथ शायद पुष्पा की अंतिम यात्रा का अध्याय हो सकता है. फैंस पहले से ही बड़े-से-बड़े जबरदस्त की कल्पना कर रहे हैं जो एक स्थायी छाप छोड़ेगा.
സംഭവം ഇറുക്ക്🥶🔥💥
— 𝐓𝐫𝐨𝐥𝐥 𝐃 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐚𝐧𝐲™ (@trolldcompany) December 3, 2024
Pushpa 1 - The Rise
Pushpa 2 - The Rule
Pushpa 3 - The Rampage
It's official #Pushpa3Therampage 🤯🔥#AlluArjun𓃵 #Pushpa2TheRule #Pushpa2TheRuleOnDec5th #Pushpa2TheRuleBookings pic.twitter.com/6NdqLTL6fM
#Pushpa3TheRampage
— Akshay_sharma📟🐉 (@SSS_fanist) December 3, 2024
Meere surprise chedagottaru kada ra 😭😭 pic.twitter.com/OMlvCT7D4z
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #Pushpa3TheRampage
उधर सोशल मीडिया पर #Pushpa3TheRampage जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसने लोगों में उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है. फिलहाल 5 दिसंबर, 2024 को पुष्पा 2 सिनेमाघरों में आने वाली है और तीसरे पार्ट की पुष्टि ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है.