होशंगाबाद। जहां देशभर में कोरोना ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं गर्मी का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मई महीने के अंतिम दिनों में गर्मी अपनी चरम सीमा पर आ गई है. लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल हो गया है. इटारसी में शुक्रवार को गर्मी का कहर दिनभर जारी रहा लू के साथ-साथ आसमान से आग बरस रही है, कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. वही गर्मी के कारण भी लोग घरों में हैं. इटारसी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मई माह में पश्चिमी हवाओं ने वातावरण में पैठ मजबूत कर ली है. यही वजह है कि सुबह से ही गर्मी का कहर शुरू हो रहा है. सूरज की किरणों से सुबह से ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह के 8 बजे से ही धूप तेज हो जाती है. वहीं 10 बजे से गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है. वहीं दोपहर के 12 बजे तक सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिलता है, कोरोना के बीच प्रशासन ने दुकानों को सुबह 9 से 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है. वहीं इस बीच लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
सरकारी अस्पताल के डॉ आरके चौधरी ने शहरवासियों से कहा है कि वह सुबह 12 से 5 बजे तक घरों से बाहर न निकले. इस भीषण गर्मी में रोजाना 3 से 5 लीटर पानी पिएं. घर से बाहर निकलते वक्त मुंह को अच्छे से ढके, विशेषकर नवजात शिशु, बच्चों और 65 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले, गमछा बांधे, ठंडा पानी पिएं और खाली पेट न रहे. पेय पदार्थो को सेवन करते रहे.