होशंगाबाद। सोहागपुर के बांसखापा रेलवे गेट के पास जबलपुर से इटारसी की ओर आ रही पवन एक्सप्रेस के इंजन से बाइक टकरा गई. गनीमत रही कि, एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. ट्रेन के इंजन में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए है. घटना बाइक चालक की लापरवाही के चलते हुई है, जिसके बाद से बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
हादसे के बाद में पवन एक्सप्रेस दो घंटे तक घटना स्थल पर ही खड़ी रही, जिसे आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने पहुंच कर ट्रैक पर पड़ी बाइक को हटाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. इस घटना से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी. जानकारी के अनुसार बांसखापा रेलवे गेट पर पटरी से बाइक को निकालते समय ट्रेन को करीब आते देख अज्ञात युवक बाइक छोड़कर भाग गया. ट्रेन से बाइक टकराने के बाद दो किलोमीटर घसिटता रहा, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. गनीमत ये रही कि, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
रेलवे विभाग के पीडब्ल्यूआई आरके वर्मा द्वारा पंचनामा तैयार कर बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही बाइक के नंबर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरपीएफ और रेलवे विभाग बाइक के मालिक की खोजबीन में जुट गई है.