ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी तैयार, नवरंग कार्यक्रम का रंगारंग आगाज, धूपगढ़ पर योग, जुंबा, नेचर वॉक का आनंद - पचमढ़ी नया साल 2024

Pachmarhi Ready for New Year 2024: नए साल के स्वागत के लिए अब कुछ घंटे ही बचे हैं ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक पचमढ़ी पहुंच चुके हैं. नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी तैयार है ऐसे में यहां नवरंग कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हो चुका है.

Pachmarhi new year 2024
पचमढ़ी में पर्यटन का आनंद लेते सैलानी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 3:51 PM IST

पचमढ़ी में नवरंग कार्यक्रम का रंगारंग आगाज

नर्मदापुरम। नए साल का स्वागत करने के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं. सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में शुक्रवार की रात पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ.दूसरे दिन शनिवार सुबह से ही पर्यटन गतिविधियों के आयोजन का क्रम शुरू हुआ. पचमढ़ी रन, धूपगढ़ पर योग, जुंबा, नेचरवॉक, रॉकआर्ट पेंटिंग वॉक में सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया.पर्यटकों को पर्यटन संबंधी गतिविधियां लुभा रहीं हैं.

नवरंग कार्यक्रम का आगाज: पचमढ़ी में शुक्रवार की रात से ही नए साल के स्वागत के लिए कार्यक्रम शुरू हो गए हैं.यहां नवरंग कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ.वहीं शनिवार की सुबह से ही सैलानियों ने कई कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. पचमढ़ी रन, धूपगढ़ पर योग, जुंबा, नेचरवॉक , रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक में सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया.

पचमढ़ी रन का आयोजन: सुबह 6 बजे हाई स्कूल ग्राउंड पचमढ़ी में पचमढ़ी रन का आयोजन किया गया. यह रन हाईस्कूल ग्राउंड पचमढ़ी से बस स्टैंड पचमढ़ी , ओल्ड होटल तिराहा , रिचगढ़ रोड, धूपगढ़ चौराहा , रेशम केंद्र म्यूजियम, जयस्तंभ से होते हुए हाटबाजार पचमढ़ी में खत्म हुआ. पचमढ़ी रन के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

जमकर थिरके पर्यटक: इसी प्रकार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में जुंबा का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड गानों की धुन पर पर्यटक जमकर थिरके. सुबह 7 से 10 बजे तक चंपल लेख से फुटहिल रोड पचमढ़ी तक नेचर वॉक का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटकों ने पचमढ़ी की वादियों को निहारा. नेचर वॉक इसी समय पर 1 जनवरी तक लगातार आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

सूर्योदय के साथ योग: धूपगढ़ पर सुबह 6 बजे योग का भी आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटकों ने सूर्योदय के साथ योग किया. धूपगढ़ पर योग 1 जनवरी तक सुबह 6 बजे आयोजित किया जाएगा. रॉक आर्ट, पेंटिग वॉक, बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग , हॉट बाजार पचमढ़ी में आर्मी बैंड की प्रस्तुति जैसी कई गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है. जो नए साल के शुरू होने तक जारी रहेंगे.

पचमढ़ी में नवरंग कार्यक्रम का रंगारंग आगाज

नर्मदापुरम। नए साल का स्वागत करने के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं. सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में शुक्रवार की रात पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ.दूसरे दिन शनिवार सुबह से ही पर्यटन गतिविधियों के आयोजन का क्रम शुरू हुआ. पचमढ़ी रन, धूपगढ़ पर योग, जुंबा, नेचरवॉक, रॉकआर्ट पेंटिंग वॉक में सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया.पर्यटकों को पर्यटन संबंधी गतिविधियां लुभा रहीं हैं.

नवरंग कार्यक्रम का आगाज: पचमढ़ी में शुक्रवार की रात से ही नए साल के स्वागत के लिए कार्यक्रम शुरू हो गए हैं.यहां नवरंग कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ.वहीं शनिवार की सुबह से ही सैलानियों ने कई कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. पचमढ़ी रन, धूपगढ़ पर योग, जुंबा, नेचरवॉक , रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक में सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया.

पचमढ़ी रन का आयोजन: सुबह 6 बजे हाई स्कूल ग्राउंड पचमढ़ी में पचमढ़ी रन का आयोजन किया गया. यह रन हाईस्कूल ग्राउंड पचमढ़ी से बस स्टैंड पचमढ़ी , ओल्ड होटल तिराहा , रिचगढ़ रोड, धूपगढ़ चौराहा , रेशम केंद्र म्यूजियम, जयस्तंभ से होते हुए हाटबाजार पचमढ़ी में खत्म हुआ. पचमढ़ी रन के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

जमकर थिरके पर्यटक: इसी प्रकार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में जुंबा का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड गानों की धुन पर पर्यटक जमकर थिरके. सुबह 7 से 10 बजे तक चंपल लेख से फुटहिल रोड पचमढ़ी तक नेचर वॉक का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटकों ने पचमढ़ी की वादियों को निहारा. नेचर वॉक इसी समय पर 1 जनवरी तक लगातार आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

सूर्योदय के साथ योग: धूपगढ़ पर सुबह 6 बजे योग का भी आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटकों ने सूर्योदय के साथ योग किया. धूपगढ़ पर योग 1 जनवरी तक सुबह 6 बजे आयोजित किया जाएगा. रॉक आर्ट, पेंटिग वॉक, बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग , हॉट बाजार पचमढ़ी में आर्मी बैंड की प्रस्तुति जैसी कई गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है. जो नए साल के शुरू होने तक जारी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.