होशंगाबाद। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं और गिरते तापमान के चलते मैदान में ओस जमने लगी है. सैलानियों को ये नजारा खूब भा रहा है, जिसके लिए नया साल मनाने के लिए सैनानी यहां लगातार पहुंच रहे हैं.
पचमढ़ी का पारा 1 से 3 डिग्री के बीच अटका हुआ है. कारों पर बर्फ की चादर जम गई है. मैदानी इलाकों में ओस की बूंदें सफेद चादर में बदल गई हैं. दिसंबर के अंतिम दिनों में ठंड अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर अमादा है. दिन-रात के तापमान में काफी अंतर देखा जा रहा है. बीते दिनों शहर का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया.
नए साल के शुरू होने से पहले ठंड के चलते पचमढ़ी का सफेद मैदान पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. सुबह से ही खुले मैदान में पहुंचकर इस नजारे का लुफ्त उठा रहे हैं. यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. 80 फीसदी होटलों की बुकिंग पूरी हो चुकी है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए हैं.