होशंगाबाद। देश भर की आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं जिले की इटारसी तहसील में स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री के कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. जिसमें सरकार के फैक्ट्रियों में निजीकरण के फैसले का विरोध किया जा रहा है. जिसके चलते फैक्ट्री के कर्मचारी यूनियन ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी है.
कर्मचारी यूनियन द्वारा किसी कर्मचारी को काम करने से रोका न जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने आयुध फैक्ट्री में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जिसके बाद आयुध निर्माणी फैक्ट्री के कर्मचारी यूनियन ने आश्वासन दिया कि किसी फैक्ट्री कर्मचारी को जबरदस्ती काम करने से नहीं रोका जायेगा.
एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि आयुध निर्माणी फैक्ट्री के कर्मचारी यूनियन की हड़ताल की घोषणा के बाद फैक्ट्री में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके.