होशंगाबाद। जिले के अस्पताल हर वर्ष डेंगू के मरीजों से भर जाते हैं. कई सरकारी अस्पतालों में तो बिस्तर तक खाली नहीं रहते लेकिन इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है. सालभर मे होशंगाबाद जिले मे केवल एक ही डेंगू का मरीज ही मिला है.
कोरोना के चलते लॉकडाउन के साथ घरों की साफ सफाई सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने के चलते जिले में डेंगू के मरीजों में 99 प्रतिशत तक कमी आई है. जिला मलेरिया विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले साल डेंगू के 15 मरीज मिले थे, लेकिन जनवरी से लेकर अब तक केवल एक ही मरीज मिला है.
जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना के कारण लोग जागरुक हो रहे हैं, जिसके कारण 10 माह में केवल एक मरीज ही डेंगू का मिला है. जबकि 2019 में डेंगू के 15 मरीज मिले थे, इसका कारण लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता है.