होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील पर त्योहार के पहले बाजार में सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए तहसील के आला अधिकारी, पुलिस बल और नगर पालिका अमले के साथ निकले. इस दौरान पहले जहां थाना प्रभारी संजय चौकसे ने पुलिस बल के साथ मिलकर यातायात को सुधारने की कोशिश की. इस बीच एक तेज साउंड वाली बुलेट निकली, जिसे थाना प्रभारी ने रोक लिया. थाना प्रभारी ने बुलेट चालक को तेज साउंड वाला साइलेंसर निकालने की समझाइश देते हुए एक हजार रूपए का चालान काटा.
इसके बाद तहसील के आला अधिकारियों ने तहसीलदार दिनेश सांवले, थाना प्रभारी संजय चौकसे के साथ नगर पालिका का अमला बाजार क्षेत्र में पैदल जायजा लेने निकला. इस दौरान किराना बाजार की व्यवस्था सुचारित रखने के निर्देश दिए गए.
वहीं हाट बाजार को बनाने के लिए भी अधिकारियों ने भ्रमण किया. इस बीच खुले में मसाला बेचने पर व्यापारी की अभद्रता पर अधिकारियों ने उसे जमकर फटकारा. साथ ही दुकान पर पैकेट के सामान की भी जांच की. अधिकारियों ने दुकानदारों को अपनी हदों में सामान रखने की हिदायत भी दी.
ये भी पढ़ें- रुझानों पर बोले कमलनाथ, कहा- प्रजातंत्र में मतदाताओं का निर्णय सम्मान के साथ स्वीकार होगा
इसके बाद अधिकारियों ने मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. जहां गलत तरीके से खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिए. अधिकारी दल बल के साथ मस्जिद मोहल्ला होते हुए गांधी चौक भी पहुंचे. अधिकारियों ने मस्जिद मोहल्ले में दुकान के बाहर रखे सामान को हटाने के निर्देश भी दिए.