होशंगाबाद। राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं पर कई जिलों में इसमें राहत भी देखी जा रही है. इसी के चलते इटारसी में भी बुधवार कोरोना के मामले में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. बुधवार को सामने आयी 23 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं तो कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में भर्ती तीन मरीजों की रिपीट टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आने से उनको डिस्चार्ज किया गया है.
अब तक 554 सैंपल में 463 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिसमें 431 निगेटिव हैं और 32 पॉजिटिव. इन 32 मरीजों 20 को भोपाल भेजा गया था, जहां से उपचार बाद के 18 की घर वापसी हो गयी है. वहीं 12 मरीज कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा के आदिम जाति कन्या शिक्षा परिसर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. साथ ही चार अन्य पॉजिटिव में से एक को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि तीन की मृत्यु हो चुकी है.
कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में भर्ती 12 मरीजों में से तीन मरीजों की दूसरी जांच के लिए रिपीट सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. इन में से तीनों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नाला मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बच्चे और हाजी मंजिल एरिया निवासी 35 वर्षीय पुरुष की रिपीट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें आज कोविड केयर सेंटर डिस्चार्ज किया गया है. वहीं उन्हें अपने-अपने घरों में भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.