ETV Bharat / state

Nishank Rathore Case: B.Tech स्टूडेंट के पिता का बयान, मेरा बेटा कायर नहीं था जो आत्महत्या करेगा, CM शिवराज से की यह अपील - Madhya Pradesh News in Hindi

निशांक के मौत पर जहां परिवार पूरे सदमे में हैं. वहीं पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या करार दिया है. पिता का कहना है कि निशंक हिंदूवादी विचारधारा का नहीं था और वह आत्महत्या कर ही नहीं सकता. (Nishank Rathore Case) साथ ही सवाल खड़ा किया कि अगर सुसाइड ही करना होता तो निशांक 450 से ज्यादा का पेट्रोल क्यों भरवाता. साथ ही सीएम शिवराज से अपील की है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो.

Nishank Rathore Case
निशंक राठौर केस
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:15 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 11:54 AM IST

भोपाल। राजधानी में रहकर पढ़ाई कर रहे नर्मदापुरम के छात्र निशांक राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि निशांक कायर नहीं था जो वो आत्महत्या करेगा. कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अलग-अलग बिंदुओं से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना में हत्या और आत्महत्या दोनों तरह की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके बाद गृहमंत्री ने मामले में एसआईटी की टीम गठित करने के आदेश दिए हैं. (Nishank Rathore Case)

निशांक के पिता का बयान

पूरे परिवार में छाया मातम: निशांक की मौत की घटना को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं. भाई की याद में अब भी परिजनों और दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है. हर पल बहनों को अपने भाई की याद सता रही है. घर ही नहीं पूरे मोहल्ले में घटना के दूसरे दिन भी मातम पसरा हुआ है. निशांक की बहन अंजली और दीक्षा दोनों ही भोपाल में रहकर साप्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं, इस घटना से राठौर परिवार पर असहनीय वज्रपात हुआ है, जिससे पूरा परिवार एक पल में ही बिखर गया है.

Nishank Rathore: भाई-बहन की आखिरी मुलाकात! बहनों ने नम आखों के साथ भाई को राखी बांधकर किया विदा

क्या है मामला: पूरा मामला दो दिन पहले का है, जहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाले जाने के बाद भोपाल में रहने वाले सिवनी मालवा के युवक निशांक राठौर उम्र 20 साल का शव बरखेडा रेलवे ट्रैक पर मिला था. सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर की अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हमारा भाई कायर नहीं था, जो इस तरह आत्महत्या करता. उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है." निशांक के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा कि मेरे बेटे पर आत्महत्या करने का जो कलंक लगा है, वो गलत है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

भोपाल। राजधानी में रहकर पढ़ाई कर रहे नर्मदापुरम के छात्र निशांक राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि निशांक कायर नहीं था जो वो आत्महत्या करेगा. कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अलग-अलग बिंदुओं से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना में हत्या और आत्महत्या दोनों तरह की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके बाद गृहमंत्री ने मामले में एसआईटी की टीम गठित करने के आदेश दिए हैं. (Nishank Rathore Case)

निशांक के पिता का बयान

पूरे परिवार में छाया मातम: निशांक की मौत की घटना को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं. भाई की याद में अब भी परिजनों और दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है. हर पल बहनों को अपने भाई की याद सता रही है. घर ही नहीं पूरे मोहल्ले में घटना के दूसरे दिन भी मातम पसरा हुआ है. निशांक की बहन अंजली और दीक्षा दोनों ही भोपाल में रहकर साप्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं, इस घटना से राठौर परिवार पर असहनीय वज्रपात हुआ है, जिससे पूरा परिवार एक पल में ही बिखर गया है.

Nishank Rathore: भाई-बहन की आखिरी मुलाकात! बहनों ने नम आखों के साथ भाई को राखी बांधकर किया विदा

क्या है मामला: पूरा मामला दो दिन पहले का है, जहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाले जाने के बाद भोपाल में रहने वाले सिवनी मालवा के युवक निशांक राठौर उम्र 20 साल का शव बरखेडा रेलवे ट्रैक पर मिला था. सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर की अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हमारा भाई कायर नहीं था, जो इस तरह आत्महत्या करता. उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है." निशांक के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा कि मेरे बेटे पर आत्महत्या करने का जो कलंक लगा है, वो गलत है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Jul 30, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.