ETV Bharat / state

होशंगाबाद: जिले की सभी रेत खदानों में फिर खनन शुरु, एनजीटी ने हटाई रोक

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:36 PM IST

जिले में बारिश बंद होने के बाद एक बार फिर शुक्रवार देर रात से एनजीटी ने नदी के किनारे सभी खदानों को शुरु कर दिया है. साथ ही सभी खदानों के पोर्टल भी खोल दिए गए हैं.

NGT starts all mines, re-mining in sand mines
एनजीटी ने हटाई रोक, जिले की सभी रेत खदान में फिर से खनन शुरु

होशंगाबाद। जिले में बारिश शुरु होने के कारण एनजीटी ने नदी के किनारे सभी खदानों में रोक लगा दी थी. लेकिन अब बारिश बंद होने के बाद एनजीटी ने रोक हटा दी है और जिले की सभी 9 खदानों को शुक्रवार रात से शुरु कर दी है. साथ ही सभी खदानों के पोर्टल खोल दिए गए हैं.

Portal of all mines open on site of Mineral Department
सभी खदानों के पोर्टल खनिज विभाग की साइट पर ओपन

दरअसल लॉकडाउन के बाद बारिश शुरू होने के चलते एनजीटी ने नदी के किनारे की सभी खदानों पर रोक लगा दी थी. रोक 1 अक्टूबर से ही समाप्त हो गई है. जिसके बाद खनिज विभाग ने सभी खदानों का सीमांकन कराकर शुक्रवार देर रात खनन की अनुमति जारी कर दी है. वहीं सभी खदानों के पोर्टल खनिज विभाग की साइट पर ओपन कर दिए गए हैं.

A large amount of sand collected after the rain
बारिश के बाद इकठ्ठा हुई काफी मात्रा में रेत

जिले भर में खदानों से ही रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, फिलहाल रेत का स्टॉक करने पर जिला प्रशासन ने अनुमति जारी नहीं की है, केवल खदानों से ही खनन की अनुमति दी गई है.

दरअसल लंबे समय से खनन पर रोक के चलते होशंगाबाद जिले से रेत का परिवहन नहीं हो पा रहा था, वहीं प्रदेशभर में सबसे अधिक राजस्व होशंगाबाद रेत खदानों से ही प्राप्त होता है. अब सभी खदानों की परमिशन दे दी गई है जिसके बाद आसानी से रेत मिल सकेगी.

बता दें इस बार होशंगाबाद में नर्मदा में बाढ़ आने के चलते काफी मात्रा में रेत खदानों में जमा हो गई है, ऐसे में भरपूर मात्रा में खदान मालिक खनन कर रेत को बेच सकेंगे. हालांकि कांग्रेस सरकार में रेत के टेंडर किए गए थे. लेकिन टेंडर एजेंसी प्रक्रिया को पूरा नही कर पाई थी. ऐसे में सभी पुराने खदान मालिकों को ही फिर एक बार खनन के लिए अनुमति जारी कर दी गई है.

होशंगाबाद। जिले में बारिश शुरु होने के कारण एनजीटी ने नदी के किनारे सभी खदानों में रोक लगा दी थी. लेकिन अब बारिश बंद होने के बाद एनजीटी ने रोक हटा दी है और जिले की सभी 9 खदानों को शुक्रवार रात से शुरु कर दी है. साथ ही सभी खदानों के पोर्टल खोल दिए गए हैं.

Portal of all mines open on site of Mineral Department
सभी खदानों के पोर्टल खनिज विभाग की साइट पर ओपन

दरअसल लॉकडाउन के बाद बारिश शुरू होने के चलते एनजीटी ने नदी के किनारे की सभी खदानों पर रोक लगा दी थी. रोक 1 अक्टूबर से ही समाप्त हो गई है. जिसके बाद खनिज विभाग ने सभी खदानों का सीमांकन कराकर शुक्रवार देर रात खनन की अनुमति जारी कर दी है. वहीं सभी खदानों के पोर्टल खनिज विभाग की साइट पर ओपन कर दिए गए हैं.

A large amount of sand collected after the rain
बारिश के बाद इकठ्ठा हुई काफी मात्रा में रेत

जिले भर में खदानों से ही रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, फिलहाल रेत का स्टॉक करने पर जिला प्रशासन ने अनुमति जारी नहीं की है, केवल खदानों से ही खनन की अनुमति दी गई है.

दरअसल लंबे समय से खनन पर रोक के चलते होशंगाबाद जिले से रेत का परिवहन नहीं हो पा रहा था, वहीं प्रदेशभर में सबसे अधिक राजस्व होशंगाबाद रेत खदानों से ही प्राप्त होता है. अब सभी खदानों की परमिशन दे दी गई है जिसके बाद आसानी से रेत मिल सकेगी.

बता दें इस बार होशंगाबाद में नर्मदा में बाढ़ आने के चलते काफी मात्रा में रेत खदानों में जमा हो गई है, ऐसे में भरपूर मात्रा में खदान मालिक खनन कर रेत को बेच सकेंगे. हालांकि कांग्रेस सरकार में रेत के टेंडर किए गए थे. लेकिन टेंडर एजेंसी प्रक्रिया को पूरा नही कर पाई थी. ऐसे में सभी पुराने खदान मालिकों को ही फिर एक बार खनन के लिए अनुमति जारी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.