हैदराबाद: गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान आज 19 नवंबर को अपना 73वां बर्थडे मना रही हैं. जीनत अमान का हिंदी सिनेमा में शानदार करियर रहा है और वह आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाती हैं. जीनत ने दो शादियां की, लेकिन आज भी वह सिंगल रहती हैं. जीनत अमान खूबसूरती में आज भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. जीनत इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी नए-नए लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जीनत अमान के जन्मदिन के मौके पर नजर डालेंगे गुजरे जमाने की उन एक्ट्रेस पर जिन्हें पहचाना मुश्किल हो सकता है.
जीनत अमान
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी मॉडल एक्ट्रेस जीनत अमान को माना जाता है. जीनत 73 की उम्र में भी आज की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. जीनत को हरे रामा हरे कृष्णा गर्ल के नाम से जाना जाता है. जीनत की हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, धर्मवीर, सत्यम शिवम सुंदरम, कुर्बानी, दोस्ताना शामिल हैं. पिछली बार उन्हें अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत (2019) में शकीना बेगम के रोल में देखा था.
वहिदा रहमान
86 साल की वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने देव आनंद संग कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें गाइड भी शामिल हैं. वहीदा ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म से फिल्मों में कदम रखा था. वहीं, फिल्म सीआईडी से हिंदी डेब्यू किया था. पिछली बार उन्हें फिल्म स्केटर गर्ल (2021) में देखा गया था.
वैजयंती माला
खूबसूरत डांसर और एक्ट्रेस वैजयंती माला ने भी साउथ सिनेमा से हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे. आज एक्ट्रेस 91वें साल की हैं. माला ने साल 1951 में फिल्म बहार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आखिरी बार उन्हें राजेंद्र कुमार की फिल्म गंवार (1970) में देखा गया था.
मुमताज
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मुमताज की जोड़ी हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना संग खूब हिट रही है. 77 साल की मुमताज ने कई हिटी फिल्मों में काम किया है, जिसमें पत्थर के सनम, खिलौना, आपकी कसम और रोटी शामिल हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म आंधियां (1990) में देखा गया था. मुमताज इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत व वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
शर्मिला टैगोर
एक्टर सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं. शर्मिला ने साल 1959 में फिल्म अपूर्ण संसार से फिल्मों कदम रखा. एक्ट्रेस की हिट फिल्मों की लिस्ट में कश्मीर की कली, वक्त, अराधना, मेरे हमसफर, अमर प्रेम, दाग, चुपके-चुपके शामिल हैं. शर्मिला को पिछली बार बीते साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर में देखा गया था. शर्मिला आज 79 साल की हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.
आशा पारेख
हिंदी सिनेमा की वेल-ट्रेंड एक्ट्रेस आशा पारेख ने बतौर चाइल्ड कलाकार 7 फिल्मों में काम किया है. साल 1959 में फिल्म दिल देके देखो से डेब्यू किया था. इसके बाद आशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी हिट लिस्ट में घराना, लव इन टोक्यो, दो बदन, कन्यादान, आया सावन झूम के, कटी पतंग, आन मिलो सजना, मेरा गांव मेरा देश शामिल हैं. आशा को आखिरी बार फिल्म आंदोलन (1995) में देखा गया था.
सायरा बानो
हिंदी सिनेमा के दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो आज 80 साल की हैं और साल 2021 में उन्होंने अपने स्टार पति दिलीप कुमार को खो दिया था. सायरा हिंदी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस में से एक थीं. 1961 में फिल्म जंगली से डेब्यू किया और फिर आई मिलन की बेला, अप्रैल फूल, आओ प्यार करें, पड़ोसन, पूर्ब और पश्चिम जैसी हिट फिल्मों से हिंदी सिनेमा पर राज किया. सायरा ने आखिरी बार 1998 आई फिल्म फैसला में काम किया था.
माला सिन्हा
88 साल की एक्ट्रेस माला सिन्हा आज कहीं गुम हो गई हैं, लेकिन प्यासा, नया जमाना, धूल का फूल, दिल तेरा दिवाना, गुमराह, नीला आकाश, दिल्लगी, गीत, ललकार से उन्हें जाना जाता है. माला सिन्हा ने साल 1994 में आखिरी फिल्म जिद की थी. वहीं, फिल्म राजा हिंदुस्तानी में परदेसी-परदेसी गाने में उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा को देखा गया था.