ETV Bharat / bharat

मम्मी-पापा, बहन-भाई सब एक ही अकाउंट से कर सकेंगे UPI पेमेंट, NPCI का नया फीचर, जानें कैसे करें यूज - UPI CIRCLE

इस फीचर के आने के बाद UPI पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी.

यूपीआई पेमेंट
यूपीआई पेमेंट (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2024, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर लोग पेमेंट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हैं. यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कुछ ही सेंकड में पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर भी हो जाता है. इतना ही नहीं हाल ही में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया फीचर पेश किया है.

इस फीचर के आने के बाद UPI पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी. इसकी मदद से आप बिना अकाउंट के ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब आप दूसरों लोगों के बैंक अकाउंट से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं.

बता दें कि NPCI ने हाल ही में डेलिगेट पेमेंट सिस्टम UPI Circle पेश किया है. यह फीचर जल्द ही गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप पर आ जाएगा. फिलहाल यह फीचर BHIM UPI ऐप पर उपलब्ध है.

क्या है UPI Circle?
यूपीआई सर्किल से यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को अपने साथ जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं इससे उन लोगों को भी जोड़ा जा सकता है, जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है. NPCI यह फीचर उन लोगों के लिए लेकर आया है, जो पेमेंट करने के लिए परिवार के दूसरे सदस्यों पर निर्भर रहते हैं. यूपीआई सर्किल में जुड़ने के बाद वे भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

यूजर इसको फुल और पार्शियल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. फुल डेलिगेशन में आपके सर्किल में जुड़े अन्य यूजर पूरे महीने में 15 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. गौरतलब है कि उन्हें पेमेंट करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी आपसे पेमेंट का अप्रूवल लेना होगा.

वहीं, पार्शियल डेलिगेशन में यूजर के UPI सर्किल में जुड़े सेकेंडरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी यूजर्स की अप्रूवल की जरूरत होगी. जैसे ही सेकेंडरी यूजर किसी को UPI पेमेंट करेगा, तो प्राइमरी यूजर के पास एक नोटिफिकेशन आएग, जिसे उसे UPI पिन दर्ज करके अप्रूव करना होगा.उल्लेखनीय है कि यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर उस शख्स को माना जाएगा, जो यूपीआइ सर्किल क्रिएट करेगा.

कैसे यूज करें यूपीआई सर्किल ?

  • यूपीआई सर्किल को यूज करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के फोन में BHIM UPI ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए.
  • दोनों के पास UPI अकाउंट होना चाहिए, जबकि प्राइमरी यूजर का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है.
  • यूपीआई सर्किल के लिए प्राइमरी यूजर अपने फोन में BHIM UPI ऐप ओपन करें.
  • यहां आपको होम पेज पर UPI Circle का फीचर दिखाई देगा.
  • यूपीआई सर्किल क्रिएट करने के लिए Created ऑप्शन में जाएं.
  • अन्य लोगों को जोड़ने के लिए Received ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • नेक्सट पेज पर आपको Add Family or Friends का ऑप्शन मिलेगा.
  • यहां आप QR कोड स्कैन या फिर मैनुअली UPI आईडी रजिस्टर करके किसी को भी सर्किल में ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट, भुगतान के लिए एक नहीं मिलेंगे चार-चार ऑप्शन, स्मार्टफोन की भी नहीं जरूरत

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर लोग पेमेंट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हैं. यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कुछ ही सेंकड में पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर भी हो जाता है. इतना ही नहीं हाल ही में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया फीचर पेश किया है.

इस फीचर के आने के बाद UPI पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी. इसकी मदद से आप बिना अकाउंट के ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब आप दूसरों लोगों के बैंक अकाउंट से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं.

बता दें कि NPCI ने हाल ही में डेलिगेट पेमेंट सिस्टम UPI Circle पेश किया है. यह फीचर जल्द ही गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप पर आ जाएगा. फिलहाल यह फीचर BHIM UPI ऐप पर उपलब्ध है.

क्या है UPI Circle?
यूपीआई सर्किल से यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को अपने साथ जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं इससे उन लोगों को भी जोड़ा जा सकता है, जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है. NPCI यह फीचर उन लोगों के लिए लेकर आया है, जो पेमेंट करने के लिए परिवार के दूसरे सदस्यों पर निर्भर रहते हैं. यूपीआई सर्किल में जुड़ने के बाद वे भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

यूजर इसको फुल और पार्शियल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. फुल डेलिगेशन में आपके सर्किल में जुड़े अन्य यूजर पूरे महीने में 15 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. गौरतलब है कि उन्हें पेमेंट करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी आपसे पेमेंट का अप्रूवल लेना होगा.

वहीं, पार्शियल डेलिगेशन में यूजर के UPI सर्किल में जुड़े सेकेंडरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी यूजर्स की अप्रूवल की जरूरत होगी. जैसे ही सेकेंडरी यूजर किसी को UPI पेमेंट करेगा, तो प्राइमरी यूजर के पास एक नोटिफिकेशन आएग, जिसे उसे UPI पिन दर्ज करके अप्रूव करना होगा.उल्लेखनीय है कि यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर उस शख्स को माना जाएगा, जो यूपीआइ सर्किल क्रिएट करेगा.

कैसे यूज करें यूपीआई सर्किल ?

  • यूपीआई सर्किल को यूज करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के फोन में BHIM UPI ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए.
  • दोनों के पास UPI अकाउंट होना चाहिए, जबकि प्राइमरी यूजर का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है.
  • यूपीआई सर्किल के लिए प्राइमरी यूजर अपने फोन में BHIM UPI ऐप ओपन करें.
  • यहां आपको होम पेज पर UPI Circle का फीचर दिखाई देगा.
  • यूपीआई सर्किल क्रिएट करने के लिए Created ऑप्शन में जाएं.
  • अन्य लोगों को जोड़ने के लिए Received ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • नेक्सट पेज पर आपको Add Family or Friends का ऑप्शन मिलेगा.
  • यहां आप QR कोड स्कैन या फिर मैनुअली UPI आईडी रजिस्टर करके किसी को भी सर्किल में ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट, भुगतान के लिए एक नहीं मिलेंगे चार-चार ऑप्शन, स्मार्टफोन की भी नहीं जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.