नर्मदापुरम। नगर में चर्च के सामने लाउडस्पीकर की तेज आवाज और हिन्दू विरोधी भाषण देने के आरोप को लेकर बवाल मच गया. हिन्दू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इस पर आपत्ति दर्ज कराई. दरअसल नर्मदापुरम में 2 दिनों से चर्च में काउंसिल का काम चल रहा था. इस दौरान एक युवक ने कार्यक्रम में चल रहे साउंड सिस्टम को कम करने की बात कही, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया.
सुरक्षा की दृष्टि से चर्च गेट पर लगाया ताला: हिंदू संगठन का कहना है कि युवक के पिताजी बीमार रहते हैं और उसने कार्यक्रम में साउंड सिस्टम को कम करने का कहा, लेकिन साउंड कम न करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि आपके उत्सवों के दौरान भी जगह जगह मूर्तियां बैठाई जाति हैं. इस बात को लेकर हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने चर्च के गेट के सामने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों का कहना है कि कार्यक्रम को तुरंत बंद करवाया जाए, वही भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी इकट्ठा हो गया. सुरक्षा की दृष्टि से चर्च के गेट पर ताला लगाया गया.
दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी: हिंदू संगठन के नितेश खंडेलवाल ने बताया कि चर्च के सामने रहने वाले युवक के पिता की तबीयत ठीक नहीं रहती है. इसको लेकर उसने साउंड सिस्टम कम करने की बात कही थी. जिसके बाद वहां पर कुछ लोगों ने मना करते हुए कहा कि आप लोग भी तो उत्सवों में इतनी जगह रोककर मूर्तियों को स्थापित करते हैं, हमारा सिर्फ इतना कहना था की साउंड कम करलो, उन्होंने कहा कि कई दूसरे समुदाय के लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए, उनको जबरन यहां लाया गया था, इसी को लेकर हमने विरोध किया है, प्रशासन यदि कार्यक्रम बंद नहीं कराएगा तो हम दोबारा प्रदर्शन करेंगे.
ईसाई समाज ने निरस्त किया कार्यक्रम: नर्मदापुरम तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने जानकारी देते हुए बताया की चर्च में काउंसिल का कार्यक्रम चल रहा था, कार्यक्रम में साउंड को कम करने की बात कही गई थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया था. हिंदू संगठन के लोगों ने यहां विरोध किया था, हालांकि हिंदू संगठन के लगाए आरोप को लेकर कोई फोटो या वीडियो नहीं मिल पाया है. कार्यक्रम को लेकर समझाइश दी गई जिसके बाद ईसाई समाज ने उस दिन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया.
(Narmadapuram Loudspeaker Controversy) (Narmadapuram Uproar over playing loudspeaker) (Hindus protested outside church Narmadapuram)