नर्मदापुरम। जिले के केसला ब्लॉक के ग्राम चौकीपुरा में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक चर्च में आग लगा दी. इससे पुलिस में हड़कंप मच गया. सोमवार को एसपी गुरुकरन सिंह ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस के मुताबिक रविवार को सामूहिक प्रार्थना करने के बाद से सभास्थल का हॉल बंद किया गया था. इस घटना की जानकारी लोगों को लगी तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस व एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है.
खिड़की की जाली तोड़कर घुसे असामाजिक तत्व : रविवार को जब प्रार्थना के लिए लोग चर्च पहुंचे तो खिड़की की जाली टूटी हुई मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने अंदर देखा तो दीवार पर एक जगह ऑयल पेंट से कुछ लिखा हुआ था. तोड़फोड़ व आग लगने की जानकारी लगने के बाद नर्मदापुरम एसपी डॉक्टर गुरुकरण सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हर एंगल से जायजा लिया. घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चर्च में आग लगाने व क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. केसला थाना पुलिस धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है. यह कृत्य असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है. इससे ईसाई समुदाय में रोष व्याप्त है.
MP Crime News: असामाजिक तत्वों ने चर्च के गेट पर जलाई बाइबिल, जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने दी ये जानकारी : एसपी डॉक्टर गुरुकरण सिंह ने बताया कि रविवार को थाना केसला अंतर्गत ग्राम चौकीपुरा स्थित चर्च में लोग प्रार्थना करने पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात लोगों ने वहां घुसकर आग लगाई. इसमें वहां रखा कुछ सामान जला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में विद्वेष फैलाने की साजिश करने वालों को जल्द बेकनाब किया जाएगा.