नर्मदापुरम। जिले के खेतला ब्लॉक में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस हमले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया और उसकी मदद से घायल को केसला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां से डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
तेंदुए के काटने पर किसान हुआ लहूलुहानः तेंदुए के हमले में घायल हुए झूलन के पिता किशोरीलाल कलमें ने बताया कि सुबह 6:30 बजे बेटा झूलन खेत में गुल्ली बीनने गया. इसी बीच अचानक तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले के दौरान 5 फीट खाई में गिरने से वह बच गया, लेकिन तेंदुए के काटने पर वह बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया.
तेंदुए के हमले से बुरी तरह से घायल हुआ ग्रामीणः वहीं, घायल झूलन ने बताया कि तेंदुए के हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गया था. घायल अवस्था में उसने आवाज लगाई तो उसके साथी राम सिंह ने उसे घायल अवस्था में उठाया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूखतवा लेकर आए. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. यहां पर ग्रामीण का उपचार जारी है. घायल ग्रामीण ने बताया कि "अचानक तेंदुआ कैसे आ गया उसे पता नहीं चला, तेंदुआ कंधे पर बैठ गया और काट खाया. अचानक हमले से वह गिर गया."
ये भी पढ़ें :- |
घायल को दी प्राथमिक सहायता राशिः तेंदुए के हमले में घायल ग्रामीण को लेकर उप वन मंडल अधिकारी नर्मदापुरम मान सिंह मेरावी ने बताया कि "तेंदुए ने झूलन को घायल कर दिया. वन अमले को सूचना मिलने पर घायल व्यक्ति के कंधे पर तेंदुए के दांतों के गहरे घाव पाये गये. घायल व्यक्ति को तत्कालिक, प्राथमिक सहायता राशि 1000 रुपये प्रदान की गई. घायल व्यक्ति को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा से शासकीय चिकित्सालय इटारसी रेफर किया गया. उपचार उपरांत उन्हें वापस उनके निवास पर छोड़ा गया."