नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलाड़ा कला में गुरूवार को सड़क किनारे बने गड्ढे में एक महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, वहीं शाम को पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज लिया है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इस बात पर हुई लड़ाई: पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि "बुधवार शाम को मैं अपनी पत्नी के साथ रहटगांव की ओर गया था और लौटते वक्त ग्राम पगढाल के पास हम दोनों ने शराब भी पी. जब शराब पीने के बाद मैंने पत्नि से कहा मैं खेत में पानी देने जा रहा हूं तो उसने अपने घर जाने की जिद की, इस पर मैं उसे ग्राम अमलाड़ा लेकर आया. वहीं जब हम अमलाड़ा पहुंचे तो वो गाड़ी से उतरी और घर जाने लगी, तभी वो नशे की हालत में सड़क पर गिर गई थी. मुझे गुस्सा आया तो मैंने वहीं उसका सिर सड़क पर पटक दिया और लात एवं मुक्के से वार किया. जिसके बाद जब वो बेहोश हो गई, उसके बाद नशे की हालत में ही मैं उसे सड़क के पास के एक खले(गड्ढे) में फेंक कर चला गया."
एमपी की क्राइम की खबरें पढ़े यहां: |
बीवी के शराब पीने की लत से था परेशान: हत्या के आरोपी लखन ने बताया कि "मैं 3 साल से अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, वो आए दिन मेरे चरित्र पर शंका करती थी. शराब पीने के बाद भी उसने मुझसे कहा था कि तू पानी देने के बहाने किसी और महिला से मिलने जाएगा. इसके अलावा मैं अपनी पत्नी की शराब पीने की लत से भी परेशान था, मैंने कई बार उसे समझाने का भी प्रयास किया कि वो शराब छोड़ दे, लेकिन वो नहीं मानी. इसी के चलते आए दिन दोनों का विवाद भी होता था." फिलहाल मामले में थाना प्रभारी संजीव पवार ने का कहना है कि "आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने हत्या करना कुबूल किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा."