ETV Bharat / state

Narmada Jayanti Festival: शिवराज ने मंच से की लाडली बहना योजना की घोषणा, पात्रों को मिलेंगे 1 हजार प्रति माह - नर्मदापुरम कॉरीडोर की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी दांव खेलने में माहिर हैं. इसीलिए उन्होंने इस चुनावी साल में नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर मंच लाडली बहना योजना की घोषणा की. इस योजना की पात्र बहनों को एक हजार रुपए महीने मिलेंगे. साथ ही उन्होंने नर्मदापुरम कॉरीडोर बनाने की भी घोषणा कर डाली.

shivraj announced ladli bahna scheme from stage
शिवराज ने मंच से की लाडली बहना योजना की घोषणा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 11:03 PM IST

शिवराज ने मंच से की लाडली बहना योजना की घोषणा

नर्मदापुरम। नर्मदा जयंती महोत्सव गौरव दिवस के रूप में आज नर्मदा पुरम में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. जहां 1 साल पहले होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जलमंच से की थी. वहीं इस वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम कॉरीडोर बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहन योजना की घोषणा की है. योजना में पात्रों को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है.

नर्मदापुरम कॉरीडोर की घोषणाः नर्मदा जयंती महोत्सव गौरव दिवस के रूप में सेठानी घाट पर मनाया गया. इसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं पत्नी साधना सिंह ने जनमंच से नर्मदा म मां का जलाभिषेक किया. मंच पर स्थानीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सुहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास, नागवंशी एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से इस वर्ष 2 योजनाओं की घोषणा की है. जिसमें नर्मदा कॉरिडोर बनाने की बात कही. साथ ही लाडली लक्ष्मी की योजना को जल्द शुरू करने की बात कही. जिसमें पात्र महिलाओं को 1 हजार प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है.

CM Shivraj VS Bhuria : RSS को समर्थन देने वाले अफसरों को धमकाने पर छिड़ा वाकयुद्ध

धार्मिक नगरी को स्मार्ट बनाने की योजना बनेंः शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदापुरम को आध्यात्मिक एवं धार्मिक नगरी को स्मार्ट कैसे हो सकती है. उसकी पूरी योजना बनाई जाएगी. नर्मदा मैया की कृपा रही तो नर्मदा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. सलकनपुर में देवी लोक, उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर में वेदांत संक्राचार्य, ओरछा में राम लोक, नर्मदापुरम में नर्मदा लोक, नर्मदा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. महिलाओं को सशक्त बनाया जायेगा. आज नर्मदा जयंती के दिन इस पवित्र तट पर अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी. अब लाडली बहना योजना बनाई जाएगी. गरीब बहनों को मध्यम वर्ग की महिलाओं को कोई भी जाति की हो पंथ की हो, किसी भी वर्ग की हो, बहनों में किसी भी प्रकार का भेद नहीं होगा. इसीलिए बहनों को एक हजार रुपए महीना दिया जाएगा. साल में 12 हजार रुपए महीना दिया जाएगा. ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. इस योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

जैत मेरे रोम-रोम में बसा है-शिवराजः मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच कहा कि मैंने जो भी सीखा जैत की माटी से सीखा और यहां के बुजुर्गों के आशीर्वाद से सीखा. आज जो भी हूं नर्मदा मैया और जैत की माटी की वजह से हूं. जैत मेरे रोम-रोम में रमा है और हर सांस में बसा है. गौरव दिवस पर खेल का आयोजन बहुत जरूरी है. जिंदगी में उत्साह और आनंद होना चाहिये. विकास के भी काम हम करें, मिलकर करें. जैतवालों, अपने गांव का सम्मान, इस माटी की शान और आपकी आन मैंने पूरी दुनिया में बढ़ाने की कोशिश की है. बहन-बेटियों की जिंदगी भी आनंद और प्रसन्नता से भरी होनी चाहिये. गांव को नशामुक्त होना चाहिये. नशा, नाश की जड़ है. पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास कीजिए. गांव में जन्मदिन पर पौधे लगाइये. मुझे प्रतिदिन पेड़ लगाते हुए आज दो वर्ष पूर्ण हो गए हैं. जब कोविड हुआ था तब भी मैंने पेड़ लगाया. जैत में भी जमीन तय करके पेड़ लगाए जाएं. प्रदेश भर में 67 लाख लोगों ने जन्मदिन पर पेड़ लगा दिए. हमारी जैत की स्वसहायता समूह की बहनें गाड़ी और हार्वेस्टर की भी मालिक बन गई हैं. मेरा प्रयास है कि मेरी बहनों की आमदनी कम से कम दस हजार रुपये प्रतिमाह हो जाये. ग्राम जैत के गौरव दिवस पर आज मेरे साथ संकल्प लीजिए कि अपना गांव नशामुक्त बनायेंगे. अत्याधुनिक कंपोजिट पंचायत भवन का निर्माण होगा. जिसमें पंचायत के कक्ष के अतिरिक्त स्व-सहायता समूह के बैठने के लिए हॉल भी होगा. हाईस्कूल के पास खेल के लिए स्टेडियम बनेगा.

शिवराज ने मंच से की लाडली बहना योजना की घोषणा

नर्मदापुरम। नर्मदा जयंती महोत्सव गौरव दिवस के रूप में आज नर्मदा पुरम में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. जहां 1 साल पहले होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जलमंच से की थी. वहीं इस वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम कॉरीडोर बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहन योजना की घोषणा की है. योजना में पात्रों को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है.

नर्मदापुरम कॉरीडोर की घोषणाः नर्मदा जयंती महोत्सव गौरव दिवस के रूप में सेठानी घाट पर मनाया गया. इसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं पत्नी साधना सिंह ने जनमंच से नर्मदा म मां का जलाभिषेक किया. मंच पर स्थानीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सुहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास, नागवंशी एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से इस वर्ष 2 योजनाओं की घोषणा की है. जिसमें नर्मदा कॉरिडोर बनाने की बात कही. साथ ही लाडली लक्ष्मी की योजना को जल्द शुरू करने की बात कही. जिसमें पात्र महिलाओं को 1 हजार प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है.

CM Shivraj VS Bhuria : RSS को समर्थन देने वाले अफसरों को धमकाने पर छिड़ा वाकयुद्ध

धार्मिक नगरी को स्मार्ट बनाने की योजना बनेंः शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदापुरम को आध्यात्मिक एवं धार्मिक नगरी को स्मार्ट कैसे हो सकती है. उसकी पूरी योजना बनाई जाएगी. नर्मदा मैया की कृपा रही तो नर्मदा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. सलकनपुर में देवी लोक, उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर में वेदांत संक्राचार्य, ओरछा में राम लोक, नर्मदापुरम में नर्मदा लोक, नर्मदा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. महिलाओं को सशक्त बनाया जायेगा. आज नर्मदा जयंती के दिन इस पवित्र तट पर अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी. अब लाडली बहना योजना बनाई जाएगी. गरीब बहनों को मध्यम वर्ग की महिलाओं को कोई भी जाति की हो पंथ की हो, किसी भी वर्ग की हो, बहनों में किसी भी प्रकार का भेद नहीं होगा. इसीलिए बहनों को एक हजार रुपए महीना दिया जाएगा. साल में 12 हजार रुपए महीना दिया जाएगा. ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. इस योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

जैत मेरे रोम-रोम में बसा है-शिवराजः मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच कहा कि मैंने जो भी सीखा जैत की माटी से सीखा और यहां के बुजुर्गों के आशीर्वाद से सीखा. आज जो भी हूं नर्मदा मैया और जैत की माटी की वजह से हूं. जैत मेरे रोम-रोम में रमा है और हर सांस में बसा है. गौरव दिवस पर खेल का आयोजन बहुत जरूरी है. जिंदगी में उत्साह और आनंद होना चाहिये. विकास के भी काम हम करें, मिलकर करें. जैतवालों, अपने गांव का सम्मान, इस माटी की शान और आपकी आन मैंने पूरी दुनिया में बढ़ाने की कोशिश की है. बहन-बेटियों की जिंदगी भी आनंद और प्रसन्नता से भरी होनी चाहिये. गांव को नशामुक्त होना चाहिये. नशा, नाश की जड़ है. पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास कीजिए. गांव में जन्मदिन पर पौधे लगाइये. मुझे प्रतिदिन पेड़ लगाते हुए आज दो वर्ष पूर्ण हो गए हैं. जब कोविड हुआ था तब भी मैंने पेड़ लगाया. जैत में भी जमीन तय करके पेड़ लगाए जाएं. प्रदेश भर में 67 लाख लोगों ने जन्मदिन पर पेड़ लगा दिए. हमारी जैत की स्वसहायता समूह की बहनें गाड़ी और हार्वेस्टर की भी मालिक बन गई हैं. मेरा प्रयास है कि मेरी बहनों की आमदनी कम से कम दस हजार रुपये प्रतिमाह हो जाये. ग्राम जैत के गौरव दिवस पर आज मेरे साथ संकल्प लीजिए कि अपना गांव नशामुक्त बनायेंगे. अत्याधुनिक कंपोजिट पंचायत भवन का निर्माण होगा. जिसमें पंचायत के कक्ष के अतिरिक्त स्व-सहायता समूह के बैठने के लिए हॉल भी होगा. हाईस्कूल के पास खेल के लिए स्टेडियम बनेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.