ETV Bharat / state

जाते मानसून ने भी किसानों को दिया धक्का, न सोयाबीन बचा न ही मक्का - hoshangabad

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में बीते दिनों हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मानसून विदाई के साथ किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर चुका है.

सिवनी मालवा में बारिश
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 7:45 PM IST

होशंगाबाद। इस साल जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश ने किसानों की फसलें तबाह कर दी, वहीं जाते-जाते एक बार फिर बदरा किसानों के लिए कहर बनकर बरसे. जिले के सिवनी मालवा में बीते दिन हुए बारिश ने किसानों के खलिहानों को उजाड़ दिया है. मक्का और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें खराब हो चुकी थी, फिर भी किसानों को बोये हुआ अनाज निकलने की उम्मीद थी. लेकिन बीते दिन हुई जोरदार बारिश ने किसानों की आखिरी उम्मीद पर भी पानी फेर दिया. कटाई के बाद खलिहान ने पड़ी फसले पानी गिरने से सड़ने लगेगी.

हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी है. किसानों की सालभर की मेहनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अब किसान सरकारी मदद से आस लगाए बैठे हैं.

होशंगाबाद। इस साल जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश ने किसानों की फसलें तबाह कर दी, वहीं जाते-जाते एक बार फिर बदरा किसानों के लिए कहर बनकर बरसे. जिले के सिवनी मालवा में बीते दिन हुए बारिश ने किसानों के खलिहानों को उजाड़ दिया है. मक्का और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें खराब हो चुकी थी, फिर भी किसानों को बोये हुआ अनाज निकलने की उम्मीद थी. लेकिन बीते दिन हुई जोरदार बारिश ने किसानों की आखिरी उम्मीद पर भी पानी फेर दिया. कटाई के बाद खलिहान ने पड़ी फसले पानी गिरने से सड़ने लगेगी.

हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी है. किसानों की सालभर की मेहनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अब किसान सरकारी मदद से आस लगाए बैठे हैं.

Intro:मौसम के बदले मिजाज ने धरतीपुत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज हवा के साथ आसमान से बारिश की बूंदे किसान के लिये आफत बनकर बरसी। किसान एक तरफ सोयाबीन, मक्केकी कटाई से लेकर कुटाई में व्यस्त है तो दूसरी तरफ सैंकडों किसान अनाज मंडियो में अपनी फसल को बेचने के लिये पहुंचा हुआ है। आसमान से आफत की बारिश है कि बरसना ही नही छोड़ रही है। जिसे देख अब हर एक के मुँह से यही शब्द निकल रहे है कि हे प्रभु रहम कर......नही तो हम पूरे बर्बाद हो जायेगे। जी हां ऐसी ही आफत की बारिश होशंगाबाद जिले मे भी हो रही है। वही होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील मैं तो बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की खलियान मैं रखी मक्का सोयाबीन की फसल को तर बत्तर कर दिया। वही खेतो मैं खड़ी फसल को भी नुकसान पहुचने की संभावनाएं है। Body:किसानों का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश से जहाँ अब फसल सड़ने लगेगी वही पहले भी औसत से अधिक बारिश होने के चलते फसलें खराब हो चुकी थी। जो थोड़ा बहुत अनाज निकल रहा था उसे भी शनिवार की सुबह ही बारिश ने खराब कर दिया है। जिसके चलते अब फसल को बेचने मैं काफी परेशानी होगी। आपको बता दे कि सिवानी मालवा तहसील मैं घण्टो मूसलाधार बारिश हुई है। जिसके चलते फसल पूर्णतः भीग चुकी है। वही अचानक हुई बारिश ने किसानों को इतना भी मौका नही दिया कि वे फसलों को सुरक्षित रखने के लिए कोशिश कर सके।Conclusion:कुदरत ने ऐसे समय में बरसात की है जब किसान अपने साल भर की मेहनत का अनाज मंडी में बेचकर चंद रूपये जुटाकर अपनी आजीविका को लेकर सपने बुन रहा था। आपको बता दें की इस बार काफी पहले ही अतिवृष्टि के चलते फसलें ख़राब हो गई है एवं उत्पादन भी कम देखने को मिल रहा है। इसके साथ साथ फसल के दाम को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने किसान की खुशियों पर समय से पहले ही ग्रहण लगाने का काम कर दिया है।

बाइट-किसान ग्राम भैरोपुर
बाइट-किसान ग्राम भैरोपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.