नर्मदापुरम। सड़क हादसे में फेमस यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की मौत हो गई है. 23 साल के अभ्युदय इंदौर के रहने वाले थे. मिश्रा एक बाइकर्स ग्रुप के साथ 21 सितंबर को खुजराहो से पचमढ़ी के लिए निकले थे. यहां से यह ग्रुप पांडव गुफा घूमने के बाद सोहागपुर के मढ़ई के लिए निकला. इसी दौरान रास्ते में स्टेट हाईवे 22 पर सोहागपुर में पिपरिया की तरफ आ रहे ट्रक ने अभ्युदय मिश्रा की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
भोपाल के लिए रेफर किया : हादसे में घायल हुए बाइक चालक अभ्युदय मिश्रा को पहले सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. एक्सीडेंट में मिश्रा के दाहिने पैर और जांघ में गंभीर चोट आई थी. जिला अस्पताल से उन्हें भोपाल रेफर किया गया. यहां से भोपाल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई.
भोपाल में रैली का समापन : बताया जा रहा है कि जिस टूर पर यह बाइकर्स ग्रुप निकला था, उसका समापन मंगलवार 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर भोपाल में होना था. राइडर्स इन द वर्ल्ड का आयोजन "MOUSTACHE ESCAPE" जयपुर के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 21 सितंबर को खुजराहो से किया गया था. हादसे में अभ्युदय मिश्रा की मौत से बाईकर्स ग्रुप में मातम पसरा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूट्युबर और गेमिंग एप्प लांचर अभ्युदय मिश्रा के लाखों फैंस थे. MP Narmadapuram news, member bikers group died, Biker died accident, Biker hit by truck, death during treatment