नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में अगले 6 माह बाद विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं, जिसको लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं भाजपा की बैठक का आयोजन भी संभागीय स्तरीय गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया. गोपनीय बैठक में संघ के कार्यकर्ता पदाधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता एवं मंत्री उपस्थित रहे. वहीं गोपनीय बैठक में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं हरदा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से जाना हालः ये गोपनीय बैठक सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई है. इस गोपनीय बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने भाजपा के कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री एवं कार्यकर्ताओं से हाल जाना और जिले में हो रहे कार्यों को लेकर चर्चा की. वहीं कार्यक्रम में नर्मदापुरम के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद संगठन के नेता एवं विद्यार्थी परिषद के नेता भी इस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में जिले की स्थिति को जानने की कोशिश की गई, जो आने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर भी हो सकती है. वहीं प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यह एक औपचारिक बैठक थी, जिसे करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया की इस प्रकार की बैठक होती रहती हैं, जिसमें शामिल होने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें :- |
देश में समूह में बंटी हुई है कांग्रेसः वहीं, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मां नर्मदा के दर्शन करने और संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है. वहीं तुलसी सिलावट ने कहा कि आप जानते हैं, कि देश में कांग्रेस समूह में बंटी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और पचोरी इसमें बंटी है. 2023 में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. इस पर टिप्पणी मैं क्या करूं इसका उत्तर तो कांग्रेस दे सकती है.