होशंगाबाद। जिले के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की. विधायक ने जिले के किसानों की तरफ से प्रति हेक्टेयर 20 क्विंटल चने की खरीदी के आदेश दिए जाने को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया. दरअसल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में वृद्धि को देखते हुए, और किसानों को फायदा देने के लिए सरकार ने 5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपार्जन बढ़ा दिया है. जिससे 5 लाख किसानों को फायदा मिला है.
वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा की किसानों की चने की फसल 30 जून तक खरीदी जाए. साथ ही प्रत्येक कृषि उपज मंडी में अग्नि दुर्घटना से बचने के लिए फायर फाइटर की सुविधा दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री से कहा की पंजाब और अन्य प्रांतों से आने वाले हार्वेस्टर अपने साथ फसल कटाई के साथ-साथ ऐसे उपकरण भी लाएं जिससे भूसा बनाने के बाद नरवाई को नष्ट किया जा सके. क्योंकि प्रदेश से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां नरवाई में आग लगने से किसानों का खेत जल गया है. साथ ही कई किसान अपनी जान भी गवां चुके हैं.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को आश्वासन दिया है कि इन सभी मांगों का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही किसानों की मांग पर 30 जून तक चने की खरीदी करने पर सरकार निर्णय कर रही है. वहीं उपज मंडियों में फायर फाइटर खरीदने की अनुमति देने के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे जिसपर विचार विमर्ष हो रहा है.
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने विधायक से कहा कि अब मंडियों में अनाज बेचने पर किसानों को तुलाई का पैसा नहीं देना होगा. विधायक ने जिले के सभी किसानों की तरफ से कृषि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर वहां पत्रकार प्रमोद पगारे भी मौजूद रहे.