होशंगाबाद। जिले के विधायक सीताशरण शर्मा ने बुधवार को इटारसी में नववर्ष मिलन समारोह के साथ प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के सामने शहर में चल रहे जुए और सट्टे को लेकर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है.
विधायक ने कहा कि शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जुआ और सट्टा जमकर चलाया जा रहा है.
जिसकी शिकायत उनके पास कई बार आ चुकी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले जुआरी अपना क्षेत्र निर्धारित करते थे लेकिन अब पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपना अपना क्षेत्र निर्धारित कर रहे हैं. विधायक शर्मा का कहना है कि जुए और सट्टे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है जिसके खिलाफ उन्होंने जल्दी ही कार्रवाई करने के लिए सीएम कमलनाथ से आग्रह भी किया है.