ETV Bharat / state

भाजपा का मिशन 2023: आज पचमढ़ी में मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे CM शिवराज, विकास का रोडमैप होगा तैयार - पचमढ़ी लेटेस्ट न्यूज

MP की शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक आज 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित होगी. मुख्यमंत्री भी पचमढ़ी पहुंच गए हैं. बैठक में प्रदेश के विकास के साथ ही राज्य को आत्मनिर्भर बनाने पर मंथन किया जाएगा. मीटिंग में सीएम से साथ उनके 30 कैबिनेट सहयोगी भी शामिल होंगे. (Shivraj government cabinet meeting in pachmarhi)

Shivraj government cabinet meeting in pachmarhi
पचमढ़ी में सीएम शिवराज
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 7:26 AM IST

नर्मदापुरम/पचमढ़ी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कैबिनेट के साथ देर रात पचमढ़ी पहुंच गए. वह दो दिन यहां रहकर मंत्री-मंडल के सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करेंगे. मंत्रियों के प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इसमें उनसे फीडबैक लिए जाएंगे. आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री समूह को संबोधित करेंगे.

योजनाओं पर होगा मंथन: मध्यप्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. इसी को लेकर सीएम पचमढ़ी आए हैं. बैठक के 16 बिंदुओं को तय किया गया है. जिसपर चर्चा के लिए सीएम ने मंत्रालय में एक औपचारिक बैठक भी ली. प्रदेश के आत्मनिर्भर बनाने वाली जिन योजनाओं पर अगले दो दिन मंथन किया जाएगा उनमें महिला सशक्तिकरण, रोजगार, लाॅ एंड ऑर्डर, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है.

पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक में विकास का रोडमैप होगा तैयार

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य तय: सीएम ने कहा कि- "कोरोनाकाल में कैबिनेट की पूरी टीम ने मिलकर न केवल कोविड के कहर से जनता को सुरक्षित रखने का कार्य किया, बल्कि प्रदेश में विकास के कार्य भी नहीं रुकने दिया. हमारा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य तय है. एक बार फिर से जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर सुधार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. लक्ष्य को प्राप्त करने के एकजुट होकर एक दिशा में, एक मन से, एक संकल्प के साथ विचार- विमर्श करेंगे".

बनाए गए मंत्री समूह : पचमढ़ी में होने वाले मंथन कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि, बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह, गोवर्धन योजना, जल जीवन मिशन, सीएम राइज स्कूल, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए संचालित योजना, पीएम आवास, राशन वितरण व्यवस्था में सुधार और कर्मचारियाें से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जाएगा.

अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित : मंत्रियों के साथ कुछ अधिकारी भी पचमढ़ी में हैं. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव एम सेलवेन्द्रम सहित आधा दर्जन अधिकारी भी पचमढ़ी आये हैं. इसके अलावा सीएम कार्यालय के अधिकारियों सहित विभागों के आला अधिकारी पचमढ़ी पहुंचेंगे. ताकि विभाग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके. उधर, मंत्रियों को भी एक सहयोगी ले जाने की इजाजत दी गई है.

3 दिन पचमढ़ी में 'सरकार' : सीएम सहित 30 कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर होगा मंथन, कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने पर रणनीति
बैठक के एजेंडे के मुताबिक बैठक मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर होगी. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना मुख्यमंत्री चौहान और उनके कैबिनेट मंत्रियों का नारा रहा है. राज्य के बाहर कैबिनेट की बैठक होने पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि इस तरह की बैठकें पहले भी भोपाल के अलावा अन्य जगहों पर भी होती थीं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बैठक के दौरान मंत्रियों के साथ आमने-सामने बातचीत करने की संभावना है.

26 मार्च के कार्यक्रम

- 26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री समूह को संबोधित करेंगे

- सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- 11 बजे कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 12 बजे लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवं लाडली लक्ष्मी-2 पर चर्चा

- दोपहर 12:30 बजे राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 1 बजे सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 2:30 बजे लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 3 बजे जल-जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 3:30 बजे अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 4 बजे अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 4:30 बजे ओबीसी और सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 5 बजे प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 5:30 बज सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 6 बजे गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 6:30 बजे कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा

- सायं 7 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन

27 मार्च के कार्यक्रम

- सुबह 9 बजे दिनांक 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री के निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा

- प्रातः 11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा

- दोपहर 3 बजे प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा

- रात 6.30 बजे मुख्‍यमंत्री का समापन उद्बोधन

- रात 7:30 बजे मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रेस ब्रीफ्रिंग

(mission mp 2023) (Shivraj government cabinet meeting in pachmarhi)

नर्मदापुरम/पचमढ़ी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कैबिनेट के साथ देर रात पचमढ़ी पहुंच गए. वह दो दिन यहां रहकर मंत्री-मंडल के सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करेंगे. मंत्रियों के प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इसमें उनसे फीडबैक लिए जाएंगे. आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री समूह को संबोधित करेंगे.

योजनाओं पर होगा मंथन: मध्यप्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. इसी को लेकर सीएम पचमढ़ी आए हैं. बैठक के 16 बिंदुओं को तय किया गया है. जिसपर चर्चा के लिए सीएम ने मंत्रालय में एक औपचारिक बैठक भी ली. प्रदेश के आत्मनिर्भर बनाने वाली जिन योजनाओं पर अगले दो दिन मंथन किया जाएगा उनमें महिला सशक्तिकरण, रोजगार, लाॅ एंड ऑर्डर, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है.

पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक में विकास का रोडमैप होगा तैयार

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य तय: सीएम ने कहा कि- "कोरोनाकाल में कैबिनेट की पूरी टीम ने मिलकर न केवल कोविड के कहर से जनता को सुरक्षित रखने का कार्य किया, बल्कि प्रदेश में विकास के कार्य भी नहीं रुकने दिया. हमारा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य तय है. एक बार फिर से जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर सुधार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. लक्ष्य को प्राप्त करने के एकजुट होकर एक दिशा में, एक मन से, एक संकल्प के साथ विचार- विमर्श करेंगे".

बनाए गए मंत्री समूह : पचमढ़ी में होने वाले मंथन कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि, बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह, गोवर्धन योजना, जल जीवन मिशन, सीएम राइज स्कूल, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए संचालित योजना, पीएम आवास, राशन वितरण व्यवस्था में सुधार और कर्मचारियाें से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जाएगा.

अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित : मंत्रियों के साथ कुछ अधिकारी भी पचमढ़ी में हैं. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव एम सेलवेन्द्रम सहित आधा दर्जन अधिकारी भी पचमढ़ी आये हैं. इसके अलावा सीएम कार्यालय के अधिकारियों सहित विभागों के आला अधिकारी पचमढ़ी पहुंचेंगे. ताकि विभाग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके. उधर, मंत्रियों को भी एक सहयोगी ले जाने की इजाजत दी गई है.

3 दिन पचमढ़ी में 'सरकार' : सीएम सहित 30 कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर होगा मंथन, कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने पर रणनीति
बैठक के एजेंडे के मुताबिक बैठक मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर होगी. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना मुख्यमंत्री चौहान और उनके कैबिनेट मंत्रियों का नारा रहा है. राज्य के बाहर कैबिनेट की बैठक होने पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि इस तरह की बैठकें पहले भी भोपाल के अलावा अन्य जगहों पर भी होती थीं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बैठक के दौरान मंत्रियों के साथ आमने-सामने बातचीत करने की संभावना है.

26 मार्च के कार्यक्रम

- 26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री समूह को संबोधित करेंगे

- सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- 11 बजे कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 12 बजे लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवं लाडली लक्ष्मी-2 पर चर्चा

- दोपहर 12:30 बजे राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 1 बजे सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 2:30 बजे लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 3 बजे जल-जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- दोपहर 3:30 बजे अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 4 बजे अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 4:30 बजे ओबीसी और सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 5 बजे प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 5:30 बज सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 6 बजे गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

- सायं 6:30 बजे कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा

- सायं 7 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन

27 मार्च के कार्यक्रम

- सुबह 9 बजे दिनांक 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री के निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा

- प्रातः 11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा

- दोपहर 3 बजे प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा

- रात 6.30 बजे मुख्‍यमंत्री का समापन उद्बोधन

- रात 7:30 बजे मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रेस ब्रीफ्रिंग

(mission mp 2023) (Shivraj government cabinet meeting in pachmarhi)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.