ETV Bharat / state

कोरोना से सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे: मंत्री

एमपी के होशंगाबाद में मंगलवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को होशंगाबाद जिले स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने कहा कि हम कोरोना से मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.

Prabhuram Chaudhary
प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:33 PM IST

होशंगाबाद। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को होशंगाबाद जिले की प्रवास पर रहे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने होशंगाबाद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की.

डॉ. प्रभुराम चौधरी पहुंचे होशंगाबाद.

सरकार कर रही आवश्यक प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की हेलीकॉप्टर एवं टैंकर वाहनों के माध्यम से सतत आपूर्ति के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मिलकर लड़ना है.

माइक्रो कंटेनमेंट जोन के दिए निर्देश
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कोरोना सर्वे किया जाए तथा होम आइसोलेट एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर मेडिकल किट का वितरण किया जाए. मेडिकल किट वितरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम भी गठित की जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक संक्रमण वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं जाएं.

मरीजों के स्वास्थ्य की ली जानकारी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज होशंगाबाद में ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री डॉ. चौधरी ने सेंटर पर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन कॉल से चर्चा की और दवाई, भोजन आदि व्यवस्थाओं एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मरीजों द्वारा बताया गया कि सेंटर पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है, समय पर दवाइयां, भोजन आदि दिया जाता और अच्छे से देखभाल की जाती है.

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कलेक्टर धनंजय सिंह के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. दिनेश डेहलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली. मंत्री डॉ. चौधरी ने कोविड मरीजों को त्‍वरित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए. उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की 24 घंटे सघन मॉनिटरिंग की जाए.

होशंगाबाद। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को होशंगाबाद जिले की प्रवास पर रहे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने होशंगाबाद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की.

डॉ. प्रभुराम चौधरी पहुंचे होशंगाबाद.

सरकार कर रही आवश्यक प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की हेलीकॉप्टर एवं टैंकर वाहनों के माध्यम से सतत आपूर्ति के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मिलकर लड़ना है.

माइक्रो कंटेनमेंट जोन के दिए निर्देश
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कोरोना सर्वे किया जाए तथा होम आइसोलेट एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर मेडिकल किट का वितरण किया जाए. मेडिकल किट वितरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम भी गठित की जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक संक्रमण वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं जाएं.

मरीजों के स्वास्थ्य की ली जानकारी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज होशंगाबाद में ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री डॉ. चौधरी ने सेंटर पर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन कॉल से चर्चा की और दवाई, भोजन आदि व्यवस्थाओं एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मरीजों द्वारा बताया गया कि सेंटर पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है, समय पर दवाइयां, भोजन आदि दिया जाता और अच्छे से देखभाल की जाती है.

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कलेक्टर धनंजय सिंह के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. दिनेश डेहलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली. मंत्री डॉ. चौधरी ने कोविड मरीजों को त्‍वरित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए. उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की 24 घंटे सघन मॉनिटरिंग की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.