होशंगाबाद। इटारसी-जबलपुर रेल खण्ड पर स्थित सोनतलाई-बागरा तवा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य रविवार से सोमवार तक चलेगा, जिसके चलते नॉन इंटरलॉकिंग किया जाएगा. इसकी वजह से यातायात रोक दिया गया है, जिसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी.
आज व कल निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
- 51190 इलाहाबाद छिउकी-इटारसी
- 22187-22188 इंटर सिटी एक्सप्रेस
- 12061-12062 जन शताब्दी
- 11273-11274 इटारसी-कटनी पैसेंजर
- 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
- 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिउकी पैसेंजर
- 51603-51604 बीना-कटनी पैसेंजर
- ये सभी ट्रेनें रविवार-सोमवार को निरस्त रहेंगी.
प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त ट्रेनें
- 04151 कानपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
- सोमवार को 04152 एलटीटी-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 51671-51672 इटारसी-कटनी पैसेंजर
- 12853 दुर्ग-भोपाल
- 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी न आकर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-बीना होकर भोपाल पहुंचेगी और उसी रास्ते से दुर्ग जाएगी
- 12166 वाराणसी-एलटीटी
- 16230 वाराणसी-मैसूर
- 20905 बड़ोदरा-रीवा
- 19051 बलसाड -मुजफ्फरपुर
- 11038 गोरखपुर -पुणे
- 15267 रक्सौल - एलटीटी
- 12578 मैसूर - दरभंगा
- 01666 अगरतला - हबीबगंज
- 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस रविवार को वाया कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलेगी.
रविवार को प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें
- 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस
- 12389 गया - चेन्नई एक्सप्रेस
- 19058 वाराणसी - उधना एक्सप्रेस
- 15564 उधना - जयनगर एक्सप्रेस
- 22910 पुरी - बलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी
- 22913 बांद्रा टर्मिनस - सहरसा हमसफर
- 17324 वाराणसी-हुबली
- 15120 मंडुआडीह -रामेश्वरम
- 22937 राजकोट-रीवा
- 11463 सोमनाथ-जबलपुर
- 17609 पटना-पुर्णा
- 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
- 22354 बनासवाडी-पाटलिपुत्र परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी/कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.
- 22191, 22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.
- 12546 लोकमान्य तिलक अर्मिनस - रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी होकर चलेगी.