ETV Bharat / state

MP Crime News: खेत में युवक को अज्ञात लोगों ने बल्लम से मारा, खंडवा में डंपर ने पांच दुकानों को पहुंचाया नुकसान - खंडवा में डंपर ने पांच दुकानों को पहुंचाया नुकसान

नर्मदापुरम के ग्राम बीकोर के खेत मे काम कर रहे युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर बल्लम मार दिया. मौके पर युवक बेहोश हो गया. खंडवा के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर छैगांवमाखन के दुकानों में घुस गया. दुर्घटना में एक महिला और बालिका घायल हुई है. जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है.

MP Crime News
एमपी क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 9:23 PM IST

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना के ग्राम बीकोर के खेत में काम कर रहे युवक कमलेश पुरोहित को कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर बल्लम मार दिया. मौके पर ही कमलेश बेहोश हो गया. गांव के ग्रामीणों ने जब घायल को देखा तो उसे बल्लम घुसे हालत में माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एम्बुलेंस से लाया गया. युवक की पीठ में अभी भी बल्लम घुसा हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला नर्मदापुरम रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही माखमनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

खंडवा में हादसा: सोमवार को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित छैगांवमाखन गांव में यह हादसा हुआ. निर्माणाधीन इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दिन भर डंपरों का आवागमन है. डंपर तेज गति से निकलते रहते है. इनकी तेज रफ्तार कई बार दुर्घटनाओं की वजह बन जाती है. ऐसा ही सोमवार दोपहर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सब्जी, फल और अन्य सामान की दुकानों में डंपर घुस गया था, इसमें एक होटल भी डंपर की चपेट में आया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला और एक बालिका घायल: अचानक डंपर को दुकानों को तरफ आता देख भगदड़ मच गई थी. जान बचाने के लिए व्यवसायी दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए. डंपर की गति इतनी अधिक थी कि उसने पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान एक बाइक भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डंपर की चपेट में आने से छैगांवमाखन निवासी 55 वर्षीय कमलाबाई संपत और एक बच्ची घायल हुई. छैगांवमाखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि "घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पहुंच गए थे. डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा किया है. डंपर चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. ड्राइवर का कहना है कि स्टेरिंग फेल होने से हादसा हुआ है.

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना के ग्राम बीकोर के खेत में काम कर रहे युवक कमलेश पुरोहित को कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर बल्लम मार दिया. मौके पर ही कमलेश बेहोश हो गया. गांव के ग्रामीणों ने जब घायल को देखा तो उसे बल्लम घुसे हालत में माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एम्बुलेंस से लाया गया. युवक की पीठ में अभी भी बल्लम घुसा हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला नर्मदापुरम रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही माखमनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

खंडवा में हादसा: सोमवार को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित छैगांवमाखन गांव में यह हादसा हुआ. निर्माणाधीन इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दिन भर डंपरों का आवागमन है. डंपर तेज गति से निकलते रहते है. इनकी तेज रफ्तार कई बार दुर्घटनाओं की वजह बन जाती है. ऐसा ही सोमवार दोपहर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सब्जी, फल और अन्य सामान की दुकानों में डंपर घुस गया था, इसमें एक होटल भी डंपर की चपेट में आया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला और एक बालिका घायल: अचानक डंपर को दुकानों को तरफ आता देख भगदड़ मच गई थी. जान बचाने के लिए व्यवसायी दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए. डंपर की गति इतनी अधिक थी कि उसने पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान एक बाइक भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डंपर की चपेट में आने से छैगांवमाखन निवासी 55 वर्षीय कमलाबाई संपत और एक बच्ची घायल हुई. छैगांवमाखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि "घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पहुंच गए थे. डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा किया है. डंपर चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. ड्राइवर का कहना है कि स्टेरिंग फेल होने से हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.