होशंगाबाद। मध्य प्रदेश कैबिनेट के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने संबल योजना में घोटाले को सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 6000 करोड़ रुपए का घोटाला का हुआ है, जिसमें करीब 70 लाख लोग शामिल है. वहीं 35 हजार लोग तो ऐसे है जो आयकर दाता है, उन्होंने ये भी कहा कि योजना को केवल राजनैतिक फायदा लेने के लिये बनाया गया था.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार चरण- वंदना पर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता भी अपने बड़े नेताओं के चरण- वंदना करते हैं, ये हिंदुओं के संस्कार है. वहीं हिन्दू महासभा द्वारा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा करने पर बोले की ये आश्चर्य की बात नहीं है हिंदू सभा सालों से नाथूराम गोडसे की पूजा करते आ रही है, लेकिन महात्मा गांधी कोई व्यक्ति नहीं है एक विचार है, जिन्हें मिटाना असंभव है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब यूपीए के टाइम कोयले की कमी हो जाती थी तब दिल्ली में प्रदर्शन करने की बात करते थे तो अब जब मध्य प्रदेश के 28 सांसद बीजेपी के हैं तो अब वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ दिल्ली चलकर मध्य प्रदेश के लिए राहत कोष क्यों नहीं दिलवाते.