खरगोन: जिले की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 22 पिस्टल, एक बाइक और 3 मोबाइल बरामद हुआ है. पकड़े गये हथियारों की इसकी मार्केट में कीमत 4 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में कर रही है. सभी आरोपी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं.
सिकलीगर से खरीदा था पिस्टल और देसी कट्टे
थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने कहा है कि "मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के जलगांव निवासी 3 युवक सिगनूर के सिकलीगर से भारी संख्या में पिस्टल और देसी कट्टे खरीदे हैं. जिसको लेकर वे महाराष्ट्र बाइक से जा रहे हैं. पुलिस ने एक टीम का गठन कर बिस्टान रोड स्थित राजश्री जीनिंग के आगे तैनात कर दी. एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक को आता देख पुलिस ने रोककर पूछताछ की.
आरोपियों ने बताया बेचने वाले का नाम
तलाशी के दौरान आरोपी शुभम के बैग से 12 बोर के 5 देसी कट्टे, चेतन गोलार के पास से 7 देशी पिस्टल और पवन चौहान के पास से 3 देशी पिस्टल समेत 12 बोर के 7 देशी कट्टे बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अंकुश (उर्फ कुश राठौर) दाउतखेड़ी निवासी से खरीद कर ला रहा था.
- इंदौर क्राइम ब्रांच ने तस्करों पर कसी नकेल, ड्रग्स सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
- जेल से पैरोल पर निकलकर करता था चोरी, सिवनी में गायब हुई 22 बाइकों के पीछे चौंकाने वाली कहानी
दो दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई
पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी धर्मराज मीना ने मामले का खुलासा करते हुए कहा, "जलगांव महाराष्ट्र के निवासी तीन युवक हथियार खरीद कर महाराष्ट्र जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को बिस्टान रोड स्थित जिनिंग फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया." वहीं, बीते शनिवार को भी पुलिस ने भिंड निवासी तीन आरोपियों को 21 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. दो दिनों में पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है.