होशंगाबाद। कृषि संबंधी तीनों विधेयक संसद से पास हो चुके हैं लेकिन उनके विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देशभर के किसान इन तीनों कृषि विधेयकों (Farm bills 2020) के खिलाफ सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में भी क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, जो पिछले 48 घंटे से लगातार जारी है.
सिवनी मालवा के देव स्थल भीलट देव प्रांगण में पिछले 48 घंटे से क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के सदस्य कृषि विधेयक का विरोध कर रहे हैं. कोरोना काल में पहली बार ऐसा है, जब किसान अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरने जा रहे हैं, जबकि अब तक किसान वर्चुअल विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. किसान संगठनों के नेताओं ने एकजुट होकर मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के सदस्य ब्रजमोहन पटेल ने बताया कि हमारे द्वारा कृषि सुधार विधेयक 2020 (Farm bills 2020)) के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. क्रांतिकारी मजदूर संगठन इस हक की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी. सरकार यदि हठधर्मिता पर अडिग है, तो हम किसान भी पीछे हटने वाले नहीं है. किसान के पेट पर सरकार ने हमला किया है, जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- कर्ज माफी नहीं होने के चलते राहुल और कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा BJP किसान मोर्चा
उनका कहना है कि इस कानून से कृषि क्षेत्र में कंपनी राज को सरकार स्थापित कर रही है. क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों का अधिकार है और यह हम लेकर रहेंगे.