होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट में पदस्थ के एन त्रिपाठी का सिंगापुर इंटरनेशनल एथलीट प्रतियोगिता में सेलेक्शन हो गया है. त्रिपाठी लॉन्ग जम्प, 5 हजार मीटर की दौड़ और गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेंगे. के एन त्रिपाठी का एथलीट प्रतियोगिता में नाम के आने के बाद बधाई देने वालों की लंबी लाइन लग गई है.
के एन त्रिपाठी ने कहा कि 'इस प्रतियोगिता में नाम आने से पहले मैं जबलपुर में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में भाग ले चुका हूं जिसमें मुझे गोल्ड मिला था. इसके अलावा मैंने कड़ी मेहनत के साथ लोंग में भी गोल्ड हासिल किया था. के एन त्रिपाठी ने बताया कि सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशलन प्रतियोगित में मेरा नाम फाइनल हुआ है. जिसमें मेरा तीन खेलों प्रतिस्पर्धा में सेलेक्शन हुआ है'.
अधिकारियों ने केएन त्रिपाठी को तैयारी करने और जाने की अनुमति दे दी है. अब वे जुलाई में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे. आपको बता दे कि केएन त्रिपाठी कलेक्ट्रेट के सांख्यिकी विभाग प्रभारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है. उनके इंटरनेशनल एथलीट कंपटीशन में भाग लेने की चर्चा लोगों के बीच में चर्चाओं का विविषय बना हुआ है.