होशंगाबाद। तीन नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस सेवादल ने किसान संघर्ष यात्रा शुरू की है. सोमवार को यह यात्रा होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा पहुंची. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित सेवादल के पदाधिकारी भी शामिल हुए. किसान संघर्ष यात्रा हनुमान मंदिर के पास से शुरू हुई, जिसका समापन जयस्तंभ चौक पर हुआ.
यात्रा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी, पिपरिया पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, इटारसी पूर्व विधायक विजय दुबे काकू भाई, कांग्रेस होशंगाबाद जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार सहित कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. आमसभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष, यात्रा प्रभारी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
किसान संघर्ष यात्रा के दौरान हुई आमसभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस के शासनकाल में किए गए कामों का बखान किया गया. वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया.