ETV Bharat / state

नगर पालिका का एक और कारनामा, पार्किंग की जगह पर बना दी चौपाटी

इटारसी नगर पालिका को पीडब्ल्यूडी द्वारा पार्किंग के लिए जो जमीन दी गई उस जमीन पर चौपाटी बना दी गई, शिकायत के बाद आज इस चौपाटी को हटाया गया.

प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:48 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका के नए- नए कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. PWD ने जो जगह पार्किंग के लिए दी थी, उस पर नगर पालिका ने चौपाटी बना दी थी. शुक्रवार को प्रशासन ने रेस्ट हाउस के पास स्थित चौपाटी से अतिक्रमण हटाया.

नगर पालिका के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं
पीडब्ल्यूडी विभाग ने इटारसी में रेस्ट हाउस के पास पड़ी खाली जमीन पार्किंग बनाने के लिए नगर पालिका को सौंपी थी, लेकिन नगर पालिका ने इस जगह को चौपाटी जोन बना दिया था. शुक्रवार को प्रशासन ने कई सालों के बाद चौपाटी से अतिक्रमण हटाया है. बीजेपी की सरकार के दौरान ये जमीन PWD विभाग ने नगर पालिका को हस्तांतरित की थी, लेकिन नगर पालिका ने इस जगह पर पार्किंग ना बनाकर अपनी आय के स्रोत के लिए चौपाटी लगा दी. खास बात ये है कि नगर पालिका की इस मनमानी पर उस समय PWD विभाग के आला अधिकारियों ने भी आपत्ति नहीं दर्ज नहीं करवाई. PWD विभाग की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासनिक अमला चौपाटी पहुंचा और वहां से अतिक्रमण हटाया गया.

होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका के नए- नए कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. PWD ने जो जगह पार्किंग के लिए दी थी, उस पर नगर पालिका ने चौपाटी बना दी थी. शुक्रवार को प्रशासन ने रेस्ट हाउस के पास स्थित चौपाटी से अतिक्रमण हटाया.

नगर पालिका के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं
पीडब्ल्यूडी विभाग ने इटारसी में रेस्ट हाउस के पास पड़ी खाली जमीन पार्किंग बनाने के लिए नगर पालिका को सौंपी थी, लेकिन नगर पालिका ने इस जगह को चौपाटी जोन बना दिया था. शुक्रवार को प्रशासन ने कई सालों के बाद चौपाटी से अतिक्रमण हटाया है. बीजेपी की सरकार के दौरान ये जमीन PWD विभाग ने नगर पालिका को हस्तांतरित की थी, लेकिन नगर पालिका ने इस जगह पर पार्किंग ना बनाकर अपनी आय के स्रोत के लिए चौपाटी लगा दी. खास बात ये है कि नगर पालिका की इस मनमानी पर उस समय PWD विभाग के आला अधिकारियों ने भी आपत्ति नहीं दर्ज नहीं करवाई. PWD विभाग की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासनिक अमला चौपाटी पहुंचा और वहां से अतिक्रमण हटाया गया.
Intro:होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील की नगर पालिका के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं आज प्रशासन ने रेस्ट हाउस के बाजू में लग रही चौपाटी से अतिक्रमण हटाया बताया जा रहा है कि यह जगह नगर पालिका को वाहन पार्किंग के लिए दी थीBody:होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में रेस्ट हाउस के बाजू में खाली जमीन को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नगरपालिका को स्थान वाहन पार्किंग के लिए जगह दी थी लेकिन नगरपालिका ने इस जगह को चौपाटी जोन बना दिया था। आज शासन ने कई सालों के बाद फिर से चौपाटी से अतिक्रमण हटाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले भाजपा शासनकाल में यह जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग ने नगर पालिका को हस्तांतरित की और यहां पार्किंग के लिए जगह दी थी लेकिन नगरपालिका ने इस जगह पर पार्किंग ना बनाकर अपनी आय के स्रोत के लिए चौपाटी लगा दी इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस पर आपत्ति नहीं ली अगर समय रहते वह इस पर आपत्ति लेते तो आज अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और शहर को एक पार्किंग स्थल मिल जाता। आज पीडब्ल्यूडी विभाग की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन आमला चौपाटी पहुंचा और वहां से अतिक्रमण हटाया गया। उल्लेखनीय है कि इटारसी में नगर पालिका द्वारा अजीब मामले सामने आ रहे हैं Conclusion:सरकारी रोड को पदार्थ बताकर बेचने का मामला हो या फिर पुरानी इटारसी के बस स्टैंड की एक्सो 43 पेड़ काटने का मामला हो। नित्य नए दिन नगरपालिका के नये कारनामों का खुलासा हो रहा है
बाईट एके मेहतो
पीडब्ल्यूडी अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.