ETV Bharat / state

'उडारियां' टीवी शो में नजर आएंगी होशंगाबाद की ईशा

'उडारियां' टीवी शो में होशंगाबाद जिले की ईशा नजर आएंगी.

isha
ईशा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:07 AM IST

होशंगाबाद। जिले के पंचवटी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 17 वर्षीय ईशा मालवीय मार्च में टीवी शो 'उडारियां' धारावाहिक में लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि, दिसंबर माह में हुए ऑडिशन में 3000 से ज्यादा कलाकारों में से ईशा का चयन हुआ.

'उडारियां' धारावाहिक एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की की कहानी है. ईशा इसमें जैसमीन के किरदार में नजर आयेंगी, जिसका कनाडा जाने का सपना है. ईशा के पिता आशीष मालवीय शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं. उन्होंने बताया कि ईशा की मां ममता मालवीय उनके साथ हैं. फिलहाल अभी ईशा की चंडीगढ़ में शूटिंग चल रही है.

कक्षा ग्यारहवीं की स्टूडेंट है ईशा
ईशा बाबई रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं. बचपन से ही ईशा का टीवी सीरियल और फिल्म में जाने का शौक था. परिवार ने उसे पूरा सपोर्ट भी किया, जिसके कारण उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ.

होशंगाबाद। जिले के पंचवटी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 17 वर्षीय ईशा मालवीय मार्च में टीवी शो 'उडारियां' धारावाहिक में लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि, दिसंबर माह में हुए ऑडिशन में 3000 से ज्यादा कलाकारों में से ईशा का चयन हुआ.

'उडारियां' धारावाहिक एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की की कहानी है. ईशा इसमें जैसमीन के किरदार में नजर आयेंगी, जिसका कनाडा जाने का सपना है. ईशा के पिता आशीष मालवीय शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं. उन्होंने बताया कि ईशा की मां ममता मालवीय उनके साथ हैं. फिलहाल अभी ईशा की चंडीगढ़ में शूटिंग चल रही है.

कक्षा ग्यारहवीं की स्टूडेंट है ईशा
ईशा बाबई रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं. बचपन से ही ईशा का टीवी सीरियल और फिल्म में जाने का शौक था. परिवार ने उसे पूरा सपोर्ट भी किया, जिसके कारण उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.